हिसार

हकृवि के शिक्षक संघ ने डॉ. बालियान को सौंपा मांग पत्र

हिसार,
हौटा के पदाधिकारियों ने प्रधान डॉ. करमल सिंह मलिक के नेतृत्व में पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य पालन राज्य मंत्री, भारत सरकार, डॉ. संजीव
बालियान से मुलाकात कर मांग पत्र सौपा। इस मुलाकात के दौरान सरकार से संबधित पाँच मांगों के विषय मे डॉ. संजीव बालियान को विस्तार पूर्वक अवगत करवाया जिसमें कृषि वैज्ञानिकों को नॉन प्रैक्टिस ऑलांउस, यूजीसी के दिशा निर्देश – 2018 के अनुसार पीएचडी की पांच एडवांस ईन्क्रीमैन्ट सातवें वेतन आयोग के अनुसार लागू की जाएं, इस विषय में विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से भी हरियाणा सरकार को अनुरोध भेजा जा चुका है। सातवें वेतन आयोग का 50 प्रतिशत एरियर देने बारे, पुरानी पैंशन बहाली हेतू अनुरोध, और वैज्ञानिकों की रिटायरमैन्ट आयु 60 से 65 वर्ष करवाने बारे भी संज्ञान पत्र सौंपा। डॉ. संजीव बालियान ने सभी मांगों को ध्यानपूर्वक सुना व सकारात्मक कार्यवाही हेतू सम्बन्धित अधिकारियों के संज्ञान में लाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर डॉ. अनुराग व ई. अजीत सांगवान भी उपस्थित थे।

Related posts

माता-पिता की सेवा ईश्वर सेवा सदृश्य: संत कृष्णानंद

डेढ़ करोड़ से जाखोद-काबरेल कच्चे मार्ग के फिरेंगे दिन, 5 किलोमीटर लंबी सडक़ का होगा निर्माण

मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए संचालित की जा रही विभिन्न योजनाएं : उपायुक्त