फतेहाबाद

जीजा ने साली के घर पहुंचकर किया जानलेवा हमला—जानें विस्तृत रिपोर्ट

टोहाना (नवल सिंह)
सैनी मोहल्ला में कुछ लोगों ने एक घर में घुसकर दंपति पर हमला कर दिया। इस दौरान हमलावरों में से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना में भीड़ की संवेदनहीनता भी देखने को मिली। जब यह सारा वाक्य हो रहा था तो आसपास के लोग तमाशबीन बने रहे। किसी ने भी इसको शांत करवाने की जहमत नहीं उठाई। वहीं गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया।
घायल रेखा ने बताया कि वे पिछले लगभग एक साल से यहां रह रहे है। आज सुबह उसके जीजा के साथ आए कुछ अन्य लोगों ने उन पर लाठी-डंडों व तलवारों से हमला कर दिया। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए और जाते-जाते वह उसके बेटे करण को भी ले गए। उसके बारे में कोई खबर अभी तक उनके पास नहीं है।
घायल महिला के पति रणजीत ने बताया कि वे मूल रूप से पंजाब के बरनाला से रहने वाले हैं। पिछले कुछ समय से यहां रह रहे है। जिस समय उनके घर में हमला हुआ तब वह घर पर नहीं था। जैसे ही उसे सूचना मिली वह घर पर पहुंचा। उसे नहीं पता कि किस वजह से उसके परिवार पर यह हमला हुआ है। जब मैंने हमलावरों को घर से भगाने की कोशिश की तो उसे भी चोट लगी है।
बाद में इस हमले में घायल दम्पति व हमलावर नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां पर रेखा व उसके पति रंजीत का इलाज चल रहा है। वहीं घायल हमलावार विजय कुमार को रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफतीश आरंभ कर दी।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

सांसद सुनीता दुग्गल 30 जुलाई को लेंगी जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक

लाठियों से पीट—पीटकर किसान की हत्या, सड़क दुर्घटना बताकर अस्पताल में छोड़ फरार हुए हमलावर

बढ़ते अपराध को लेकर प्रदेश सरकार पर गरजे बजरंग दास गर्ग, 10 दिन में अपराधी नहीं पकड़े तो टोहाना होगा बंद

Jeewan Aadhar Editor Desk