नई दिल्ली,
विदेशों में कमजोर रुख को नजरअंदाज करते हुए त्योहारी सत्र की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की भारी लिवाली के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में बीते सप्ताहांत के अंतिम दौर में सोने की कीमत तेजी के साथ 30,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। हालांकि उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में चांदी कीमतों में गिरावट आई।
1- बाजार सूत्रों ने सोने की कीमतों में सुधार का कारण घरेलू हाजिर बाजार में त्योहारी सत्र की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बताया। लेकिन विदेशों में कमजोर रुख के कारण लाभ कुछ सीमित रहा।
2- वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने की कीमत सप्ताहांत में 1,211.20 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी गिरावट के साथ 15.28 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।
3- सप्ताह की शुरुआत में छिटपुट लिवाली समर्थन के कारण राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के भाव में क्रमश: 30,585 रुपये और 30,435 रुपये पर मामूली तेजी रही।
4- विदेशों में कमजोर रुख के कारण इन्हें कुछ प्रतिरोध का सामना करना पड़ा और ये कीमतें क्रमश: 30,520 रुपये और 30,370 रुपये तक टूटने के बाद सप्ताहांत में 150-150 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 30,700 रुपये और 30,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई।
5- दूसरी ओर सीमित सौदों के बीच उतार- चढ़ाव दर्शाने के बाद गिन्नी की कीमत सप्ताहांत में पिछले सप्ताहांत के बंद स्तर 24,600 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रही। लिवाली और बिकवाली के बीच उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में चांदी तैयार की कीमत भी सप्ताहांत में 100 रुपये की हानि के साथ 39,000 रुपये प्रति किलो और चांदी साप्ताहिक डिलिवरी 105 रुपये की हानि दर्शाती 37,965 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। समीक्षाधीन अवधि में चांदी सिक्कों की कीमत 1,000 रुपये की तेजी के साथ लिवाल 74,000 रुपये और बिकवाल 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा रही।