फतेहाबाद(साहिल रुखाया)
गांव चपलामोरी में एक प्राईवेट स्कूल की बस ने मोटरसाईकिल पर सवार युवक कुचल दिया। हादसे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के समय बस में स्कूली बच्चे भी सवार थे।
घटना के बाद बस चालक बस को छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचा मामले की तफतीश में लग गई।
जानकारी के मुताबिक, चपलामोरी निवासी ज्ञानदीप गांव से आईटीआई का पेपर देने की लिए बाइक से जा रहा था। जैसे वह घर से थोड़ी दूर पहुंचा तो सामने से आ रही अकाल एकेडमी स्कूल की बस ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ज्ञानदीप की मौत हो गई। हादसे के समय बस में करीब 30 बच्चे सवार थे। बाद में पुलिस ने स्कूल स्टाफ को मौके पर बुलाकर बच्चों कों दूसरी बस माध्यम से स्कूल पहुंचाया।
मामले की जानकारी देते हुुए डीएसपी उमेद सिंह ने बताया कि गांव चपलामोरी स्कूल बस द्वारा बाईक सवार युवक को टक्कर मारने का मामला सामने आया है। हादसे में युवक की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवा दिया गया है। बस चालक मौके पर बस छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है।