देश

दिल्ली-NCR में प्रदूषण पर लगाम के लिए प्लान, पेट्रोल-डीजल गाड़ियों पर होंगे अलग रंग के स्टिकर

नई दिल्ली,
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण को लेकर केंद्र सरकार की योजना को सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को हरी झंडी दे दी। केंद्र सरकार ने पेट्रोल और CNG गाड़ियों के लिए ब्लू स्टिकर और डीजल गाड़ियों में नारंगी स्टिकर लगाने की योजना बनाई है। ताकि उनकी पहचान हो सके। 15 सिंतबर से पहले दिल्ली-एनसीआर की गाड़ियों पर होलोग्राम स्टिकर होंगे।

केंद्र सरकार ने प्रदूषण को लेकर योजना बनाई थी। दरअसल, सरकार की योजना हर कैटिगरी के व्हीकल को कलर कोड देने की है। यही नहीं सरकार की योजना वाहनों के रजिस्ट्रेशन इयर को भी आगे की विंडशील्ड पर लगाने की है। इससे एजेंसियों को तुरंत पता चल जाएगा कि इस वाहन को दिल्ली में चलने की अनुमति है या फिर नहीं।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिल्ली के प्रदूषण को लेकर सुनवाई करते हुए यह सलाह दी गई थी कि वाहनों पर स्टीकर लगाए जाने चाहिए। इन स्टीकरों में यह लिखा होना चाहिए कि वाहन डीजल, इलेक्ट्रिक, हाइड्रोजन, हाइब्रिड, बीएस-4 या बीएस-5 होगा। अथॉरिटीज का कहना है कि ऐसी तमाम रिपोर्टें हैं, जिनमें दिल्ली में प्रतिबंधित वाहनों के दौड़ने की बात कही गई है।

दिल्ली में फिलहाल 10 साल पुरानी डीजल गाड़ी और 15 साल से पुरानी पेट्रोल की गाड़ी के चलने पर रोक है। कोर्ट के आदेश के चलते ऐसी गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन को रीन्यू करने की प्रक्रिया पर ही रोक लगा दी गई है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि इस आदेश के बाद भी अथॉरिटीज के लिए उन वाहनों की पहचान करना मुश्किल हो रहा था, जो अपनी तय आयु के बाद भी दिल्ली की सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं।

दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण एक बड़ी समस्या बना हुआ है। खासकर सर्दियों में ये खतरनाक स्तर पर पहुंच जाता है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट कई बार दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार को फटकार लगा चुकी है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

एफआईआर की कॉपी के अधिकार सहित लेकर दुष्यंत चौटाला ने लोकसभा में रखे दो प्राइवेट बिल

गलवान में भारतीय सैनिकों ने ऐसे दी थी चीनी सैनिकों को कड़ी टक्कर Video

केजरीवाल पर मिर्च से हमला, आरोपी हिरासत में

Jeewan Aadhar Editor Desk