हिसार,
प्रदेश के पहले हवाई अड्डे का उद्घाटन सीएम मनोहर लाल ने आज कर दिया, लेकिन यहां से हवाईजहाज की उड़ान में अभी कुछ समय और लगेगा। तकनीकि कारणों के चलते अभी यहां से हवाई जहाज को उड़ाने की अनुमति नहीं मिल पाई।
हिसार से शुरुआती दौर में चंडीगढ़ और दिल्ली के लिए पिनाकले एयरवेज लिमिटिड द्वारा सप्ताह में छह उड़ान सेवाएं शुरू की जाएंगी। यात्रियों से लगभग 1450 रुपये किराया वसूला जाएगा, जबकि 2800 से 3000 रुपये वाईव्ल गैप फंडिग(वीजीएफ) हरियाणा सरकार की ओर से दिया जाएगा।
आज भले ही हवाई अड्डे से एक भी जहाज न उड़ा हो, लेकिन जल्द ही हवाई सेवा यहां से आरंभ होने के चलते शहरवासियों में काफी उत्साह देखने को मिला। यहां के लोगों का कहना है कि हवाई सेवा आरंभ होने से हिसार क्षेत्र में उद्योग काफी पनपेगा। इससे यहां के लोगों की आर्थिक स्थिती काफी सुदृढ़ होगी।