हिसार

महारक्तदान शिविर व पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन

हिसार,
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में व भाई विक्रम घोटिया की याद में शहीद भगत सिंह यूथ क्लब घुड़साल, शहीद भगत सिंह युवा मंडल चौधरीवाली एवं नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर और पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पार्षद राजेश बगला व नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक नरेंद्र यादव थे। कार्यक्रम प्रो. संपत सिंह, स्वामी सहजानंद नाथ, जयवीर सिंह गिल, चेयरमैन प्रतिनिधि महेंद्र सिंह भादू व चौधरीवाली के सरपंच सुग्रीव पंवार विशिष्ट अतिथि थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दिव्यांग साथी राजेश जाखड़ ने किया। इस कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता प्रो. संपत सिंह, संदीप आजाद, स्वामी सहजानंद नाथ, नरेंद्र यादव व असिस्टेंट प्रोफेसर कृपाराम थे। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, रक्तदान और स्वच्छता आदि विषयों पर युवाओं को संबोधित किया। इस रक्तदान कार्यक्रम के आयोजन में 188 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान में महिलाओं और दिव्यांगों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया।
कार्यक्रम का आयोजन शहीद भगत सिंह यूथ क्लब घुड़साल के प्रधान श्योप्रकाश सहारण व शहीद भगत सिंह युवा मंडल चौधरीवाली के प्रधान अशोक भारतीय की अध्यक्षता में किया गया। इस कार्यक्रम में दोनों युवा संगठनों की टीमों ने भाग लिया। उपरोक्त के अलावा इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला युवा अवॉर्डी विष्णु मांझू, साहिल, अनिल सहारण, अशोक घोटिया, विनोद, राजेश, आशीष, दिनेश, सिद्धार्थ, अनिल, रणवीर जाखड़, अजय, मुकेश, संदीप, आत्माराम, निशु, सुनील सुथार, कीमतीलाल, अमन, पवन, सुनील व बबलू आदि मौजूद रहे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

आदमपुर में 2 दिवसीय इंटर पॉलिटैक्निक हैंडबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ

Jeewan Aadhar Editor Desk

पेट्रोल—डीजल के रेट गिरे, हिसार—फतेहाबाद में 31 मई को पेट्रोल—डीजल के रेट जाने

लॉकडाउन के चलते, चारों धाम पार्क किया बंद