हरियाणा

नशा रोकथाम के लिए उत्तर भारत का सांझा सचिवालय पंचकूला में बनेगा—सीएम मनोहर लाल

चंडीगढ़,
हरियाणा सरकार नशीली दवाओं के दुरुपयोग और नशे की बुराई से समाज को मुक्त करवाने के लिए संयुक्त रणनीति बनाने को चंडीगढ़ में क्षेत्रीय कांफ्रैंस का आयोजन किया। इस कांफ्रैंस का विषय ‘ड्रग मीनेस चैलेंजिज एंड स्ट्रेटिजीज’ था। इस क्षेत्रीय कांफ्रैंस में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों के साथ यू.टी. चंडीगढ़ के प्रशासक ने भी भाग लिया।

कांफ्रैंस के बाद सीएम मनोहर लाल ने बताया कि नशा उत्तर भारत की सबसे बड़ी समस्या बना हुआ है। नशा का यह दानव उत्तर भारत के युवाओं को खाता जा रहा है। नशे से निपटने के लिए
उत्तर भारत के राज्यों ने एक संझा रणनीति बनाने के लिए बैठक की है। इस बैठक में 4 राज्यों के सीएम व 3 राज्यों के अधिकारियों ने भाग लिया। मौसम खराब होने के चलते हिमाचल के सीएम बैठक में नहीं पहुँच पाए।

बैठक में पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड व हरियाणा के सीएम उपस्थित रहे, जबकि दिल्ली, चंडीगढ़ और राजस्थान के अधिकारी शामिल हुए। सीएम मनोहर लाल ने बताया कि बैठक में तय किया गया कि नशा रोकथाम के लिए सांझा सचिवालय बनाया जाए। यह सचिवालय पंचकूला में बनेगा। हर प्रान्त के नोडल अधिकारी बनेंगे।

उन्होंने कहा सांझा स्टेट्स ने ये स्टेटमेंट जारी की है। 6 महीने में इस मसले पर सीएम स्तर पर बैठक हुआ करेगी। अगली बार उत्तरप्रदेश और जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्रियों को कहा जायेगा की वो बैठक में शामिल हो ताकि इस मुहिम में तेजी लाई जा सके।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

हरियाणा में नहीं रहेगा कोई नौजवान बेरोजगार

डेरा सच्चा सौदा समर्थकोें से हटी देशद्रोह की धारा

Jeewan Aadhar Editor Desk

अॉनर किलिंगः प्रेम प्रसंग के चलते 11वीं के स्टूडेंट का मर्डर

Jeewan Aadhar Editor Desk