हिसार

ग्रांट न आने से परेशान आदमपुर की पंचायत बी.डी.पी.ओ. से मिली

आदमपुर(अग्रवाल)
आदमपुर मंडी में पिछले काफी समय से ग्रांट न आने से परेशान सरपंच सुभाष अग्रवाल के नेतृत्व में पंचायत सदस्य व समाजसेवी बी.डी.पी.ओ. से मिले और विकास कार्य न होने का रोना रोया। इनका कहना था कि आदमपुर के जवाहर नगर को विधायक कुलदीप बिश्नोई ने गोद ले रखा है जिसके चलते वहां विकास कार्यों के लिए ग्रांट के रूप में 83 लाख रुपये मंजूर किए गए।

दूसरी तरफ मंडी आदमपुर ग्राम पंचायत को सांसद डा.सुभाष चंद्रा ने गोद ले रखा है लेकिन अभी तक उनके कोटे से ग्रांट नही मिली है। इसके अलावा अन्य कोई पैसा भी नही आया है जिसके चलते विकास कार्य ठप्प होकर रह गए है। सरपंच व पंचायत सदस्यों ने सीवरेज, सडक़, पानी निकासी, स्ट्रीट लाइट, पशु अस्पताल मरम्मत, कन्या विद्यालय में लाइब्रेरी खोलने के लिए ग्रांट दिलवाने की मांग की। इस पर बी.डी.पी.ओ. संदीप भारद्वाज ने कहा कि वे इस बारे कुछ नही कर सकते क्योंकि यह सांसद का कार्य है कि वे किस पंचायत को कितनी ग्रांट देते है। उन्होंने कहा कि उनके माध्यम से होने वाले विकास कार्यों के लिए वे उन्हें प्रस्ताव पारित कर दे ताकि उच्चाधिकारियों के माध्यम से ग्रांट मंजूर करवाई जा सके।

इस मौके पर ग्राम सचिव सुरेश कुमार, ताराचंद बुडाकिया, पंचायत सदस्य हीरालाल, अमित कुमार, पवन बंसल, विनोद वर्मा, हरिश बंसल, अशोक कुमार, मांगेराम, कृष्ण शर्मा आदि मौजूद रहे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से मिले सहजानंद नाथ

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर पर कोरोना कहर: 11 साल की छात्रा और 85 साल की बुजुर्ग की मौत

रविवार घरों में रहकर कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में सहयोग करें जिलावासी : गंगवा