फतेहाबाद

भरे बाजार पिट गया मनचला


फतेहाबाद (साहिल रुखाया)

महिला सशक्तिकरण का एक नजारा भूना में देखने को मिला। मेन बाजार में एक मनचला आने—जाने वाली महिलाओं पर फब्तियां कस रहा था। शुरुआत में सभी ने इसे नजरअंदाज किया। इसके चलते युवक ने अश्लील फब्तियां कसनी शुरु कर दी। इसपर एक युवती उसके पास गई और एक के बाद एक तबाड़तोड़ तमाचे मनचले के गाल पर जड़ दिए। युवती के साहस दिखाते ही आसपास के लोगों ने भी मनचले पर हाथ साफ कर दिए। बाद में मनचले में माफी मांगकर अपना पीछा छुड़वाया।

Related posts

लाल बत्ती चौक के बदलेंगे दिन, सौंदर्यकरण के लिए कमेटी का गठन

ओह माय गॉड! ये कारण था ललित की हत्या का

पूर्ण माजरा से युवती का अपहरण