हिसार

सोनाली फौगाट : जमानत जारी रहेगी या होगी रद्द—फैसला 24 सितम्बर को

हिसार,
थप्पड़-चप्पल कांड मामले में मंगलवार को एसीजेएम शिफा की अदालत में सुनवाई नहीं हो सकी। मामले में मार्केट कमेटी सचिव सुलतान सिंह के वकील महेंद्र नैन के अवकाश के चलते ये सुनवाई अब 24 सितंबर को होगी। 24 सितंबर को इस मामले में अदालत की ओर से सोनाली फोगाट की जमानत याचिका पर फैसला सुनाया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि सदर थाना पुलिस ने मामले में 16 सितंबर को अदालत को सीडी की वेरिफिकेशन रिपोर्ट सौंपी थी। उसमें सोनाली की आवाज मैच हो गई थी। उसके बाद अदालत की ओर से 22 सितंबर को अगली सुनवाई के लिए तारीख लगाई थी। अब इस मामले में अगली सुनवाई वीरवार को होगी।

Related posts

संदीप सांगवान को द्रोणाचार्य अवार्ड मिलने की घोषणा से खेल जगत में खुशी की लहर

सैनियान मोहल्ले में फायरिंग..डेयरी संचालक के लगी 2 गोलियां

गर्मी व उमस भरे मौसम में अनिल महला का निगम कार्यालय पर धरना जारी