फतेहाबाद

हादसे में दो की मौत, महिला घायल

टोहाना (नवल सिंह)
क्षेत्र में दो अलग—अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।
पहले मामले में पुलिस को दी शिकायत में गांव जमालपुर निवासी युवक ने बताया कि गांव अकांवली से उसकी मौसी का लड़का सोनू और उसकी बहन रानी मोटरसाइकिल पर उनके घर धार्मिक प्रोग्राम में भाग लेने के लिए आ रहे थे। इस दौरान टोहाना की तरफ से आ रहे एक मोटरसाइकिल ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में सोनू की मौके पर ही मौत हो गई तथा उसकी बहन रानी की टांग में फ्रेक्चर आ गया। उसे अग्रोहा मेडिकल कालेज रेफर करवाया गया है।
वही दूसरे मामले में गांव रूपावाली निवासी भोला राम अपने कार्य के चलते स्कूटी द्वारा कुला जा रहा था। संतुलन बिगड़ने से उसकी स्कूटी अचानक रास्ते में बैलगाड़ी से टकरा गई। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस बारे में थाना सदर प्रभारी सोमवीर ढाका ने बताया कि दोनों मामलों में परिजनों के बयान पर कार्यवाही करते हुए दोनों शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर जांच शुरू कर दी है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

जिला में गठित कमेटियां सरकार द्वारा जारी की गई एसओपी की पालना सुनिश्चित करवाएं : डीसी बांगड़

देश व प्रदेश में खेलों के उत्थान में महिलाओं की अग्रणी भूमिका : उपायुक्त

Jeewan Aadhar Editor Desk

खेतों में ब्लैड वाली तारें लगाने पर खानी पड़ सकती है जेल की हवा