फतेहाबाद

हादसे में दो की मौत, महिला घायल

टोहाना (नवल सिंह)
क्षेत्र में दो अलग—अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।
पहले मामले में पुलिस को दी शिकायत में गांव जमालपुर निवासी युवक ने बताया कि गांव अकांवली से उसकी मौसी का लड़का सोनू और उसकी बहन रानी मोटरसाइकिल पर उनके घर धार्मिक प्रोग्राम में भाग लेने के लिए आ रहे थे। इस दौरान टोहाना की तरफ से आ रहे एक मोटरसाइकिल ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में सोनू की मौके पर ही मौत हो गई तथा उसकी बहन रानी की टांग में फ्रेक्चर आ गया। उसे अग्रोहा मेडिकल कालेज रेफर करवाया गया है।
वही दूसरे मामले में गांव रूपावाली निवासी भोला राम अपने कार्य के चलते स्कूटी द्वारा कुला जा रहा था। संतुलन बिगड़ने से उसकी स्कूटी अचानक रास्ते में बैलगाड़ी से टकरा गई। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस बारे में थाना सदर प्रभारी सोमवीर ढाका ने बताया कि दोनों मामलों में परिजनों के बयान पर कार्यवाही करते हुए दोनों शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर जांच शुरू कर दी है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

एडीसी समवर्तक सिंह ने सडक़ सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी बैठक की समीक्षा की

मुहंखुर व गलघोटू टीकाकरण अभियान के तहत 3 लाख 50 हजार पशुओं का किया जाएगा टीकाकरण : डीसी बांगड़

Jeewan Aadhar Editor Desk

टोहाना बंद को लेकर व्यापारियों ने बुलाई बैठक, डीएसपी ने बैठक में आकर मांगा समय और सहयोग