हरियाणा

अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों को मिली पूरे सत्र की मान्यता

चंडीगढ़,
हरियाणा सरकार ने प्रदेश के 3200 प्राईवेट स्कूलों की अस्थाई मान्यता व अनुमति वर्तमान शैक्षणिक सत्र पूरा होने तक बढ़ा दी है। हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा व स्कूल शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आज यहां सिविल सचिवालय स्थित शिक्षा मंत्री के कार्यालय में प्राईवेट स्कूल संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई।
हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने बताया कि राज्य के करीब 3200 प्राईवेट स्कूलों का बिना अस्थाई मान्यता व अनुमति का मामला चला आ रहा था। उनकी अध्यक्षता में स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ प्राईवेट स्कूलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई है जिसमें इन स्कूलों की अस्थाई मान्यता वर्तमान शैक्षणिक वर्ष यानि 31 मार्च 2019 तक आगे बढ़ाने पर सरकार ने सहमति दे दी है।
इस अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव धीरा खंडेलवाल, माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक राजीव रतन व मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक राजनारायण कौशिक मौजूद थे। हरियाणा हाऊसिंग कोपरेटिव फैडरेशन के चेयरमैन जोगीराम सिहाग के अलावा प्राईवेट स्कूल संघ की ओर से प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू,उपप्रधान संजय दतरवाल, नरेंद्र सेठी, ईश्वर इंसा, अजय खुंडिया, साधुराम जाखड़,रवि बिश्नोई, सुरेश, अजीत यादव, महावीर सिंह समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

हरियाणा में चलती बस में लगी आग, 8 की मौत, 2 दर्जन से ज्यादा झूलसे

विधानसभा में दो नेताओं ने निकाले जूते, मार्शलों ने किया बीचबचाव

Jeewan Aadhar Editor Desk

जहरीला दूध पीने से 2 सगी बहनों की मौत