हिसार

बधाना के बयान से रोडवेज कर्मचारी यूनियन का कोई लेना देना नहीं : नैन

हिसार,
हरियाणा रोडवेज की 5 सितम्बर की हड़ताल को लेकर अम्बाला डिपो में कार्यरत सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित रोडवेज वर्करज यूनियन के राज्य प्रधान इन्द्र सिंह बधाना द्वारा दिये गये बयान में हरियाणा कर्मचारी महासंघ से जुड़ी रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने किनारा कर लिया है। यूनियन का कहना है कि आंदोलनों में एक दूसरे की टांग खिंचाई करना महासंघ व उसकी यूनियनों का चरित्र नहीं
हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित रोडवेज कर्मचारी यूनियन के जिला प्रधान राजपाल नैन ने कहा कि जो बयान इन्द्र सिंह बधाना ने जारी किया है वह उनका व उनके संगठन का निजी मामला है। हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित रोडवेज कर्मचारी यूनियन का इससे कोई लेना-देना नहीं है और ना ही हमारे संगठन के किसी नेता ने इस तरह का कोई भी बयान जारी किया है।

उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा प्रदेश के गठन के बाद कर्मचारियों की मांगों को लेकर हरियाणा कर्मचारी महासंघ के शीर्ष नेतृत्व किताब सिंह मलिक, धारा सिंह, एमएल सहगल, एसडी कपूर, करतार पंघाल, मंगल सिंह दिलावरी, आनंद स्वरूप डाबला व नरेश गोयल जैसे दबंग कर्मचारी नेताओं की अगुवाई में आंदोलनों के माध्यम से ही कर्मचारियों की मांगों को मनवाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि यूनियन ने बलदेव सिंह, निहाल सिंह मताना, जलकरण बल्हारा, मनजीत सिंह टिवाना व राजबीर सिन्धु जैसे सरीखे नेताओं के नेतृत्व में अकेले अपने दम पर 9 सफल हड़तालें करके ठण्डी वर्दी, गर्म वर्दी व धुलाई भता, जुते, परिचालकों से उप निरीक्षक पद पर पदोन्नति जैसी अनेक मांगों को लागू करवाने का श्रेय भी महासंघ की यूनियन को जाता है। उन्होंने आगे कहा कि दूसरे संगठनों की तरह कर्मचारी आंदोलनों में एक दूसरे की टांग खिंचाई करने का चरित्र हरियाणा कर्मचारी महासंघ व उससे संबंधित यूनियनों का नहीं है। इतिहास गवाह है कि यदि कोई दूसरा संगठन कर्मचारियो के हको की आवाज उठाता है तो संगठन ने हमेशा उनका सहयोग करने का काम किया है।

जिला प्रधान राजपाल नैन ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा एस्मा जैसे काले कानूनों का डर दिखाकर तथा डंडे व लाठी का सहारा लेकर कर्मचारी आंदोलनों को नहीं रोक पाएगी। उन्होंने आगे कहा कि कर्मचारी संगठनों को आन्दोलन करने का कोई शौक नहीं है। चुनाव से पहले भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में जो वायदे किए गए थे उनको लेकर ही आज पूरे प्रदेश में हर वर्ग सड़कों पर है और सरकार हर रोज नये नये तरीकों का सहारा लेकर भय का माहौल पैदा कर रही है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

आदमपुर में तहसील की घेराबंदी करके गरजे किसान, तहसीलदार से मांगा जवाब

Jeewan Aadhar Editor Desk

मुख्यमंत्री ने किया सबका साथ-सबका विकास के नारे को चरितार्थ : सोनाली

Jeewan Aadhar Editor Desk

स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की हमेशा किसान के रूप में रही पहचान : प्रो. कम्बोज

Jeewan Aadhar Editor Desk