हिसार

सरकार का रोडवेज कर्मचारियों की एकता को तोडऩे का प्रयास हुआ विफल: कमेटी

हिसार,
रोडवेज कर्मचारियों की एकता को तोडऩे का प्रयास विफल हो गया है और रोडवेज के तमाम कर्मचारी व संगठन एकजुट हैं। 5 सितंबर की हड़ताल प्रदेश की अब तक की हड़तालों में ऐतिहासिक साबित होगी और यह जन आंदोलन का रूप लेगी। यह दावा हरियाणा रोडवेज ज्वाइंट एक्शन कमेटी के वरिष्ठ सदस्य हरिनारायण शर्मा, दलबीर किरमारा, अनूप सहरावत, जयभगवान कादयान, बाबूलाल यादव व रमेश सैनी ने प्रदेश भर के डिपूओं का तूफानी दौरा करते हुए आज एक संयुक्त बयान जारी कर किया।
उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग में किलोमीटर स्कीम पर 700 प्राइवेट बसें किराए पर चलाने व रोडवेज यूनियनों के साथ कर्मचारियों की मांगों पर किए गए समझौते को लागू करने के प्रति सरकार की हठधर्मिता के खिलाफ रोडवेज कर्मचारियों की 5 सितंबर की राज्यव्यापी हड़ताल को प्रदेश भर के कर्मचारी वर्ग,राजनीतिक, सामाजिक, किसान, मजदूर व छात्र संगठनों सहित आम जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि रोडवेज कर्मचारियों की यह ड़ताल प्रदेश के कर्मचारी आंदोलनों का केंद्र बिंदु बन गई है।
कर्मचारी नेताओं ने कहा कि रोडवेज व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों पर एस्मा जैसे काले कानून लागू करके व दमनात्मक नीति से कर्मचारी आंदोलन को दबाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि केवल बातचीत से ही समस्या का समाधान हो सकता है। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग में एक साथ दो-दो प्राइवेट पॉलिसी लागू करके सरकार द्वारा जनकल्याणकारी विभाग को अस्तित्व खत्म करने का षडयंत्र रचा जा रहा है, जिसे रोडवेज कर्मचारी किसी भी सूरत में सफल नहीं होने देंगे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

सतलोक आश्रम प्रकरण में अगली सुनवाई 24 अगस्त को

आदमपुर में गुरु गोविन्द सिंह की जयंती पर शबद कीर्तन

आदमपुर : शहरवासी पानी को तरसे लेकिन जलघर का हजारों लीटर पानी सड़क पर बहा, रानीबाग में घूसा जलघर का पानी