हिसार

सोमवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने तोड़ा रिकॉर्ड, 81.64 रुपये/लीटर पहुंचे दाम

हिसार,
पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने सोमवार को एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ दिया। सोमवार को हिसार में पेट्रोल 0.23 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 81.64 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। वहीं डीजल का रेट 0.22 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 74.12 रुपये प्रति लीटर हो गया है।


अभी और बढ़ने की आशंका
विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले वक्त में भारतीय बाजारों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अभी और आसमान छूने वाली हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफे के पीछे रुपया एक बड़ा कारण है। रुपये में गिरावट के चलते ही तेल कंपनियां लगातार कीमतों में बदलाव कर रही हैं। दरअसल, कंपनियां डॉलर में तेल का भुगतान करती हैं, जिसकी वजह उन्हें अपना मार्जिन पूरा करने के लिए तेल की कीमतों को बढ़ाना पड़ रहा है।

आज कांग्रेस का भारत बंद
कांग्रेस ने डीजल और पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ सोमवार को भारत बंद का ऐलान किया है। पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी पर नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस की ओर से आहूत ‘भारत बंद’ को विपक्ष की कुल 18 छोटी-बड़ी पार्टियों का समर्थन मिला है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि ‘भारत बंद’ के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) , बहुजन समाज पार्टी (बसपा), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), द्रमुक, तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (राजद), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), जनता दल एस (जद(एस)), राष्ट्रीय लोक दल (रालोद), झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और कई अन्य दल समर्थन कर रहे हैं।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

हलके का विकास करवाना ही मेरी प्राथमिकता: जोगीराम सिहाग

Jeewan Aadhar Editor Desk

पूरे प्रदेश में मेयर चुनाव पर भाजपा की बढ़त

Jeewan Aadhar Editor Desk

कुमारी शैलजा को CWC का सदस्य बनाने से देशभर में मजबूत होगी कांग्रेस : गर्ग