हिसार

हिसार में फूटा कोरोना बम, एक दिन में मिले 58 नए मरीज

हिसार,
एनआरसीई और अग्रोहा लैब से शुक्रवार देर शाम आई रिपोर्ट में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक, मेडिकल स्टूडेंट, सेंट्रल जेल वन से तीन बंदी और रोडवेज जीएम के कांटेक्ट से एक व्यक्ति सहित 58 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

ये है संक्रमितों की हिस्ट्री
बैंक कॉलोनी निवासी संक्रमित व्यक्ति के कांटेक्ट से उसके परिवार की एक 20 वर्षीय युवती और 63 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित मिले हैं। चंदन नगर निवासी 30 वर्षीय संक्रमित युवक यूपी के फतेहपुर से आया था। दड़ौली गांव की 12 वर्षीय संक्रमित बच्ची अपने परिजनों के साथ गुजरात से लौटी थी। उकलाना मंडी निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति रिपोर्ट में संक्रमित मिला है। अर्बन एस्टेट टू का रहने वाला 57 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति पटना से लौटा था। महावीर कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय संक्रमित युवक रायबरेली से लौटा था। चूली कलां निवासी 19 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सेंट्रल जेल-1 में तीन हवालाती 30 वर्षीय युवक, महावीर कॉलोनी का 27 वर्षीय युवक और सैनियान मोहल्ले की भाट बस्ती का 30 वर्षीय युवक संक्रमित मिले हैं। पीएलए निवासी 23 वर्षीय युवक संक्रमित मिला है। कृष्णा नगर निवासी 24 वर्षीय युवक भी संक्रमित मिला है।

रोडवेज जीएम के कांटेक्ट से शांति नगर का 50 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित मिला है। उकलाना मंडी के पुरानी अनाज मंडी एरिया निवासी संक्रमित महिला के कांटेक्ट से 65 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित मिला है। इससे पहले भी महिला के परिवार के तीन लोग संक्रमित मिल चुके हैं। काठ मंडी वासी 35 वर्षीय युवक संक्रमित मिला है। ट्रांसपोर्ट कंपनी के एक कर्मचारी के कांटेक्ट से घिराय गांव निवासी 36 वर्षीय युवक और मॉडल टाउन के ओम एन्क्लेव निवासी 24 वर्षीय युवक संक्रमित मिले हैं। सेक्टर 14 निवासी संक्रमित महिला के कांटेक्ट से 12 वर्षीय एक बच्ची संक्रमित मिली है। अग्रोहा मेडिकल कॉलेज की संक्रमित नर्स स्टाफ के संपर्क से सूर्य नगर निवासी 31 वर्षीय महिला संक्रमित मिली है। खेदड़ गांव निवासी 24 वर्षीय युवती भी संक्रमित मिली है। अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में संक्रमित मिला मेडिकल स्टूडेंट रेवाड़ी से लौटा था, जो बावल तहसील का रहने वाला है। अग्रोहा मेडिकल कॉलेज का एक डॉक्टर भी संक्रमित मिला है, जो मूल रूप से सिरसा जिले के रहने वाले हैं। मेडिकल कॉलेज का 64 वर्षीय हेल्थ वर्कर संक्रमित मिला है। तोशाम रोड स्थित गवर्नमेंट आईटीआई की 22 वर्षीय युवती अग्रोहा मेडिकल कॉलेज की नर्स स्टाफ के कांटेक्ट से संक्रमित मिली है।

एनआरसी लैब : ये मिले कोरोना संक्रमित
एनआरसी लैब से शुक्रवार रात को आई रिपोर्ट में एकसाथ 31 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। बैंक कॉलोनी वासी संक्रमित के कांटेक्ट से 21 वर्षीय युवक, शिव पार्क से 45 वर्षीय महिला, न्यू मस्तनाथ कॉलोनी से 24 वर्षीय महिला, मॉडल टाउन एक्सटेंशन से 32 वर्षीय महिला, ढंढे़री गांव का 34 वर्षीय युवक व 5 वर्षीय बच्चा, उमरा गांव का 42 वर्षीय व्यक्ति व 16 वर्षीय किशोर, तेलंगाना से लौटा माजरा गांव का 53 वर्षीय व्यक्ति, नारनौंद सीएचसी का पुराना गांव वासी हेल्थ वर्कर 52 वर्षीय व्यक्ति, सेक्टर 14 वासी क्लॉथ शॉप संचालक के एक ही परिवार के 21 वर्षीय युवक, 27 वर्षीय युवक, 50 वर्षीय महिला व 60 वर्षीय व्यक्ति, रामपुरा मोहल्ले का फार्मेसी दुकान संचालक, सेक्टर 14 वासी मेडिसिन शॉप संचालक, नोएडा से लौटा 12 क्वार्टर निवासी युवक व भेरिया गांव का 25 वर्षीय युवक आदि संक्रमित मिले हैं।

एक ही परिवार के 12 सदस्य मिले कांटेक्ट से
इन्हीं के साथ संक्रमित के कांटेक्ट से मुल्तानी चौक निवासी एक ही परिवार के 12 सदस्य, जिनमें 45, 22, 45, 25, 71 वर्षीय बुजुर्ग सहित पांच महिलाएं और 40, 38, 50, 23, 50, 28 वर्षीय व 75 वर्षीय बुजुर्ग सहित सात व्यक्ति शामिल हैं। वहीं एडीसी कार्यालय का असिस्टेंट 35 वर्षीय युवक संक्रमित मिला है, जो मात्रश्याम गांव का निवासी है।

Related posts

एलिमेंटरी स्कूल हैडमास्टरों ने शिक्षामंत्री को मांग पत्र सौंपा

निर्भया के दोषियों को फांसी से बढ़ेगी महिलाओं की गरिमा व सुरक्षा : बेदी

खादी ग्राम आश्रम ने 500 मास्क संयुक्त आयुक्त को भेंट किये