आदमपुर (अग्रवाल)
देर रात आदमपुर क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ आई बरसात ने जमकर कहर बरपाया। क्षेत्र में सैंकड़ों की संख्या में पेड़ गिर गए। सबसे अधिक पेड़ कालीरावण क्षेत्र में गिरे। यहां पर नहर के किनारे खड़े पेड़ काफी संख्या में गिरकर नहर में जा गिरे। किसानों को भी इस बरसात और हवाओं से काफी नुकसान हुआ।
मंडी आदमपुर में तेज बरसात के कारण आनाज मंडी, बस स्टैंड रोड व क्रांति चौक पर पानी भर गया। आलम यह है कि क्रांति चौक से वाहन निकाल पाना भी असम्भव हो गया। इसके चलते सिवानी, सीसवाल व मोहब्बपुर मार्ग से होकर जाने वाली बसें बस स्टैंड तक नहीं पहुंच पाई। सवारियों को क्रांति चौक से आगे ही बुलाया गया और वहीं से बसों का संचालन हुआ। इसी प्रकार कोहली से मोठसरा के बीच पेड़ गिरे होने के कारण इस रुट की बसों को भी रुट बदलना पड़ा।
आदमपुर गांव में तेज बरसात और आंधी के कारण कई पेड़ों की बड़ी टहनियां सड़क पर गिर गई। जिसे लोगोें ने सड़क से हटाकर मार्ग को खोला। यहां पर एक फैक्टरी की दिवार भी टूट कर गई। गनीमत रही कि हादसा देर रात करीब 3 बजे हुआ। लेकिन दिवार गिरने से फैक्टरी के पास लगते खेत की फसल खराब हो गई।
कालीरावण में काफी संख्या में पेड़ टूट कर सड़क पर गिर गए। वन विभाग की टीम अलसुबह ही मौके पर पहुंच गई और पेड़ों को काटकर मार्ग को खोल दिया। यहां पर नहर के किनारे लगे सैंकड़ों पेड़ टूटकर नहर में जा गिरे। नहर में पानी न होने के कारण बड़ा हादसा टल गया। किसानों का कहना है कि यदि नहर में पानी होता और पेड़ टूटकर गिरते तो पानी ओवरफ्लो होकर बड़ी तबाही मचा सकता था।
वहीं किसानों ने बताया कि देर रात्री करीब 2 से 3 बजे के बीच तेज आंधी और बारिश ने कपास, नरमा, ग्वार, ज्वार व बाजरे में काफी नुकसान हुआ है। बाजरे की सीटी झड़ गई। ज्वार, ग्वार व बाजरा जमीन पर गिर गया। कपास व नरमे की फसल में भी काफी नुकसान देखने को मिल रहा है। इसी प्रकार फलो व फुल की खेत करने वाले किसानों को भी काफी नुकसान हुआ है।