हिसार

हिसार के साहित्यकार भिवानी में हुए सम्मानित

हिसार
आनंदकला मंच एवं शोध संस्थान, भिवानी द्वारा हिसार की गायिका एवं कवयित्री पूनम मनचंदा को लोक साहित्यकार जयलाल दास की 88वीं जयंती पर आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में शॉल ओढ़ाकर, सम्मान पत्र, स्मारिका, पत्रम पुष्पम व श्रीफल देकर ‘श्रीमती मनभरी देवी स्मृति साहित्य सम्मान 2020’ से अंलकृत किया गया। देश व प्रदेश से पधारे वरिष्ठ साहित्यकारों और सोनोटेक म्यूजिक कंपनी के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पूनम मनचंदा द्वारा गाया गया ‘श्री जयलाल दास अभिनंदन गीत’ जिसके रचयिता हिसार के वरिष्ठ साहित्यकार महेंद्र जैन हैं, का लोकार्पण सोनोटेक रागिनी (यू-ट्यूब) चैनल पर हुआ। विभिन्न साहित्यिक विभूतियों के सम्मान में हिसार से महेंद्र जैन और नीरज मनचंदा को भी जयलाल दास स्मृति काव्य गौरव सम्मान प्रदान किया गया।

Related posts

भारी वर्षा से बर्बाद हुई फसलों की गिरदावरी की जाये : सुमित दलाल

लुवास के वैज्ञानिक डॉ. जसमेर दलाल का पीएचडी रिसर्च पेपर इंटरनेशनल जर्नल में प्रकाशित

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर में गौपूजन कर मनाया गौपाष्टमी पर्व

Jeewan Aadhar Editor Desk