हिसार

अपराध के मामले में अव्वल बना प्रदेश : गर्ग

हिसार,
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष व हरियाणा कॉन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने कहा है कि रेवाड़ी में टॉपर छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में सरकार व पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण अपराधी फरार है। पुलिस प्रशासन द्वारा अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही दो दिन लेट करने के कारण अपराधी को भागने का मौका मिल गया नहीं तो दरिंदे जेल में होते।

बजरंग गर्ग ने कहा कि प्रदेश में जंगलराज कायम है। प्रदेश का व्यापारी, आम जनता व महिलाएं अपनी जानमाल कि सुरक्षा के लिए भयभीत हैं। प्रदेश में व्यापारी व आम जनता के साथ हर रोज चोरी, लूटपाट, हत्या, फिरौती व महिलाओं के साथ रेप की वारदातें हो रही है। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड के हिसाब से क्राइम के मामले में आज हरियाणा अव्वल नंबर पर है।

केंद्रीय क्राइम रिकॉर्ड के हिसाब से हरियाणा में हर रोज लगभग तीन हत्याएं, तीन दुष्कर्म व लगभग 11 अपहरण की वारदातें हो रही है। यह तो सरकारी आंकड़े हैं, हकीकत में तो वारदातें हरियाणा में इससे कहीं ज्यादा हो रही है, क्योंकि काफी लोग तो डर के मारे मुकदमा दर्ज तक नहीं करवाते, बहुत से लोग कार्यवाही करने के लिए पुलिस विभाग के चक्कर काट काट कर थक जाते हैं।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

किसानों के मसीहा व सच्चे हितैषी थे चौधरी चरण सिंह : केपी सिंह

हिसार-कोटा एक्सप्रेस का सिरसा तक विस्तार, आदमपुर में होगा ठहराव

Jeewan Aadhar Editor Desk

हरियाणा की जैसमिन ने ओलम्पियन सिमरनजीत कौर हराया