हिसार

उफ्फ…आदमपुर में फिर मिले 10 कोरोना पॉजिटिव, आसपास के गांवों में भी 14 मिले पॉजिटिव

आदमपुर,
आदमपुर में लापरवाही बढ़ने के साथ ही कोरोना पॉजिटिव केस भी बढ़ने लगे हैं। आदमपुर में बुधवार को एकबार फिर कोरोपा पॉजिटिव मरीजों की संख्या में उछाल आया। आदमपुर में 10 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले ज​बकि आसपास के गांवों में 14 लोग पॉजिटिव मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार कीर्ति नगर निवासी 37 वर्षीय महिला, 19 वर्षीय छात्रा गोल टंकी, 45 वर्षीय महिला बैनिवाल कॉलोनी, 23 वर्षीय छात्रा माडल टाउन, 20 वर्षीय छात्र माडल टाउन, 58 वर्षीय दुकानदार बोगा मंडी, 45 वर्षीय महिला बोगा मंडी, 60 वर्षीय दुकानदार भादु कॉलोनी, 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला गांधी नगर व 45 वर्षीय महिला शिव कॉलोनी में कोरोना पॉजिटिव मिली। इससे पहले 20 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं।

वहीं आदमपुर क्षेत्र के गांवों में 14 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 24 वर्षीय युवक आदमपुर गांव, 40 वर्षीय महिला खारा बरवाला, मोड़ाखेड़ा में 41 वर्षीय किसान व 62 वर्षीय महिला, 35 वर्षीय युवक मोहब्बतपुर,70 वर्षीय बुजुर्ग ढ़ाणी सीसवाल, 41 वर्षीय किसान ढ़ाणी सीसवाल व 19 वर्षीय छात्रा ढ़ाणी सीसवाल, 20 वर्षीय युवक सीसवाल, 50 वर्षीय महिला सीसवाल, 45 वर्षीय महिला लाखपुल, 32 वर्षीय किसान सदलपुर, 44 वर्षीय महिला ढ़ाणी सदलपुर व 21 वर्षीय युवक सदलपुर शामिल है।

Related posts

ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनवाड़ी वर्करों व हेल्परों को धमका रहे अधिकारी : यूनियन

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर में डाक्टर सहित 6 कोरोना पॉजिटिव मिले, मोड़ाखेड़ा में 11 व मोहब्बतपुर में 10 मरीज मिले