हिसार

कुम्हारों को जमीन देने के दावे पर भाजपा सरकार के झूठ का पर्दाफाश

हिसार (राजेश्वर बैनीवाल)
कुम्हार समाज को गांवों में 5 एकड़ जमीन दिये जाने के दावे को पुराना व कांग्रेस सरकार के समय लिया गया फैसला बताते हुए कांग्रेस नेता एवं माटी कला बोर्ड के पूर्व चेयरमैन भूपेन्द्र गंगवा सरकार के झूठ का पर्दाफाश किया है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में अपने संभावित हार के डर से भाजपा अब कांग्रेस सरकार की घोषणाओं को फिर से भुनाने का प्रयास करके वाहवाही लूटना चाहती है।
सरकार एवं प्रशासन के दावे को पूरी तरह से झूठ का पुलिंदा बताते हुए पूर्व चेयरमैन भूपेन्द्र सिंह गंगवा ने वह पत्र भी दिखाया, जो कांग्रेस सरकार के समय जारी किया गया था। यदि भूपेन्द्र गंगवा की बात व उनका पत्र सही हुआ तो इस मामले में सरकार बड़े झूठ में फंस सकती है। सरकार एवं प्रशासन द्वारा कुम्हार समाज को हर गांव में 5 एकड़ जमीन देने के दावे पर चुटकी लेते हुए भूपेन्द्र गंगवा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय 3 जुलाई 2014 को पत्र नंबर एस-1-97/73194-250 के माध्यम से यह फैसला लिया गया था। कांग्रेस नेता गंगवा ने पूरे सबूत सहित मामला उजागर करके सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। सरकार एवं प्रशासन ने कल ही इस बारे में बड़ी-बड़ी घोषणाएं करके वाहवाही लूटने का प्रयास किया था और कुम्हार समाज को लुभाने का प्रयास किया था। अगले ही दिन कांग्रेस नेता एवं माटी कला बोर्ड के चेयरमैन रहे भूपेन्द्र गंगवा ने सरकार का पत्र जारी करके सरकार एवं प्रशासन की पोल खोलकर रख दी।
सरकार पर बरसते हुए भूपेन्द्र गंगवा ने कहा कि सरकार पिछले 4 वर्षों से कुम्हार समाज का शोषण करती आ रही है। पूरे कुम्हार समाज में भाजपा के प्रति रोष है और एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे है। भाजपाइयों को 2019 में सत्ता से बाहर जाने का डर सता रहा है इसलिए वो कांग्रेस के द्वारा दी गई योजनाओं को ही दोबारा लागू कर वाहवाही बटोर रही है। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि हरियाणा माटी कला बोर्ड में पिछले 4 वर्षों से कोई बजट कुम्हार समाज को क्यों नहीं दिया गया? वोटों के लालच में भाजपा गरीब समाज को झूठे और लुभावने वादे कर रही है ताकि भोली-भाली जनता को फिर से झूठ के जाल में फंसाने का प्रयास कर रही है लेकिन ऐसा हम हरगिज नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को कुम्हार समाज के प्रति कुछ करना ही है तो जो गरीब कुम्हार के लिए अलग से बजट पेश बनाएं कुम्हार समाज की समस्याओं का निवारण तुरंत प्रभाव से करवाएं।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

घटिया बीज बेचने पर विक्रेता व उत्पादक कंपनी पर जुर्माना

अधिकारी पहुंचे विकास कार्यों का जायजा लेने, लोगों की शिकायतें भी सुनी

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसारवासियों को 12 से मिलेगी ऑनलाइन प्रॉपर्टी टैक्स नोटिस कम बिल प्राप्त करने की सुविधा : संयुक्त आयुक्त