हिसार

कुलेरी में गौपुत्र सम्पत सिंह की याद में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

अग्रोहा,
वेदामृता संस्था के तत्वाधान में गांव कुलेरी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गौपुत्र सम्पत सिंह की याद में एक दिवसीय दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कोच विक्रम चौहान ने बताया कि दौड़ प्रतियोगिता 4 चरणों में संपन्न हुई। इसके तहत 100 मी. दौड़ में प्रथम अंकित, द्वितीय अजय, तृतीय अरविंद रहे, 200 मीटर रेस में प्रथम अमरजीत सहारण,द्वितीय मुकेश,तृतीय स्पान पर दीपा लखारा रहे, 400 मी. बच्चो की दौड़ में विनय पहले व अमन दूसरे तथा गगन तीसरे स्थान पर रहे जबकि 1600 मीटर दौड़ में सदींप सिवाच ने पहला,गोविंद दूसरा, संदीप सहारण ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

वेदामृता संस्था के अध्यक्ष शुभम बरवाला ने बताया कि हमारा उद्देश्य युवाओं का उत्साहवर्धन करना ताकि वो अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर सके।यही युवा भारतीय सेना व पुलिस में अग्रणी भूमिका निभाएंगें। गौपुत्र सुनील क्रांतिकारी ने कहा कि विजेताओं को वेदामृता स्वदेशी कंपनी की तरफ से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।प्रतिभागियों को केले व शरबत पिलाया। इस दौरान गौपुत्र सेना अग्रोहा खंड अध्यक्ष विकास, गुगन, गुरमीत, नवीन, योगी, मांडी, अनिल, रमन, प्रवीण, काला सहित अन्य मौजूद रहे।

Related posts

फ्यूचर मेकर कम्पनी के राधेश्याम ने पैसे वापिस लौटाने को लेकर किया बड़ा दावा, जानें कब मिलेगा उपभोक्ताओं को उनका पैसा

Jeewan Aadhar Editor Desk

गोहाना रैली में 1 को हिसार जिला के रोडवेज कर्मचारी करेंगे बढ़चढ़ कर भागीदारी : नैन

स्वर्णकार संघ ने एडीसी को प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन