हिसार

पेटवाड़ का नवनीत मदान बना सेना में लेफ्टिनेंट

लेफ्टिनेंट बनने पर नवनीत के ताऊ सुंदर मदान का सपना हुआ पूरा

हिसार,
जिले के नारनौंद हलके के गांव पेटवाड़ निवासी नवनीत मदान ने सेना में लेफ्टिनेंट बनकर न सिर्फ गांव पेटवाड़ का बल्कि हिसार जिले का नाम रोशन किया है। 12 जून को उन्होंने देहरादून में लेफ्टिनेंट पद की शपथ ली। मौजूदा समय में हिसार दिल्ली रोड पर स्थित राजेन्द्रा एनक्लेव में रह रहे उनके पिता किशोर मदान की सीमेंट की दुकान है व माता सुमन मदान ग्रहणी हैं। नवनीत की छोटी बहन अभी दसवीं कक्षा की पढ़ाई कर रही है। नवनीत के पिता किशोर मदान ने बताया कि नवनीत के ताऊ सुंदर मदान का शुरू से सपना था कि नवनीत सेना में जाकर देश की सेवा करे। अब उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। नवनीत ने बताया कि उनकी सफलता का श्रेय माता-पिता व उनके ताऊ सुंदर मदान को जाता है। गांव पेटवाड़ के सरपंच राजेन्द्र ने टेलीफोन पर नवनीत मदान को लेफ्टिनेंट बनने पर बधाई दी व कहा कि वे कोरोना महामारी के शिकार हो गये हैं व जींद में उपचाराधीन हैं। स्वस्थ होते ही ग्राम पंचायत की ओर से नवनीत मदान को सम्मानित किया जायेगा। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता डा. योगेश बिदानी, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपरा, बैंक कर्मचारी यूनियन नेता वीएल शर्मा के अतिरिक्त नगर के कई गणमान्य लोगों ने नवनीत मदान का स्वागत कर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि नवनीत ने अपनी मेहनत व काबलियत के बल पर हिसार जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने साबित कर दिया कि दृढ इच्छाशक्ति और मेहनत के बल पर हर मुकाम को हासिल किया जा सकता है। युवाओं को नवनीत से प्रेरणा लेकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने की दिशा में प्रयास करने चाहिए।

Related posts

सांसद चंद्रा ने कई क्षेत्रों में सुनी जन समस्याएं, अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश

गुजवि ने स्नातकोत्तर कोर्सिज में दाखिले के लिए अंतिम तिथि बढ़ाई : बंसल

Jeewan Aadhar Editor Desk

कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए एकजुट हो कार्यकर्ता—कुलदीप बिश्नोई