चण्डीगढ़,
हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी व ग़ैर सरकारी स्कूलों में खाद्य सामग्री इस्तेमाल करने की विशेष हिदायत दी है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सरकार ने फास्ट फूड के साथ—साथ समोसे, बरगर व चाउमीन बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है।
सरकार ने सभी जिलो के डीसी, डीईओ तथा बीईओ को नोटिस जारी कर फास्ट फूड पर प्रतिबंध लागू करने के आदेश दिये है। इन आदेशों के अनुसार स्कूलों की कैंटीन में समोसे , बरगर , चाउमीन नहीं बनेंगे। इतना ही नहीं, बाहर से बनी इस प्रकार की खाद्य सामग्री भी स्कूल में नहीं बेची जा सकेगी।