हिसार,
डियर फार्म मेंं हिरणों के लिए काल बना तेंदुआ आखिरकार वन विभाग की टीम के गिरफ्त में आ ही गया। बुधवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे फॉरेस्ट एंड वाइल्डलाइफ डिपार्टमेंट के 12 सदस्य टीम ने तेंदुआ को पकड़ा।
बता दें, करीब 26 दिन पहले डियर पार्क में एक हिरण का शिकार हुआ था। हिरण को डियर फार्म से घसीटकर ले जाया गया था। इसके बाद डियर पार्क के कर्मचारी सतर्क हो गए थे। पार्क में तेंदुए के पंजे के निशान दिखाई देने के बाद पार्क से सभी हिरणों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया था। इसके बाद से तेंदुए की तलाश की जा रही थी।
26 दिन के लंबे इंतजार के बाद आज फिर तेंदुआ हिरण का शिकार करने आया तो फॉरेस्ट एंड वाइल्डलाइफ विभाग की टीम ने उसे काबू कर लिया। तेंदुए को पिंजरे में बंद करके फिलहाल टीम ने अपनी निगरानी में रखा है।
previous post