फतेहाबाद

मोबाइल मार्केट के दुकानदारों ने की 2 घंटे तक दुकानें बंद—जानें कारण

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
नशे के खिलाफ कई दिनों से लाल बत्ती चौक पार्क मेंं धरना देकर आमरण अनशन पर बैठे प्रवीश काशी के समर्थन में आज फतेहाबाद की मोबाइल मार्किट के दुकानदारों दो घंटे तक दुकानें बंद कर नशे के खिलाफ विरोध दर्ज करवाया।
दुकानदारों ने कहा फतेहाबाद क्षेत्र में नशे का प्रचलन काफी हो गया है। इसी के विरोध में बनारस से फतेहाबाद आए प्रवीन काशी लगातार धरने पर बैठे है। लेकिन प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंग नही है। दुकानदारों ने कहा कि प्रवीश काशी हमारे लिए सर्घष कर रहे, अगर सरकार नशे के खिलाफ कोई ठोस कदम नही उठाती हम बड़ा अंदोलन करने पर मजबूर हो जायेंगे।

Related posts

9वीं की छात्रा गोदाम में मिली बेहोश, हिसार रेफर

Jeewan Aadhar Editor Desk

फौजी दामाद ने सुसराल वालों को बनाया बंधक, रुक—रुककर आ रही है फायरिंग की आवाज, पुलिस ने घर को घेरा

पति को शराब पिलाकर प्रेमी के साथ फैंका नहर में, दोनों चढ़े के हत्थे