फतेहाबाद

बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ अभियान की निकली हवा, फतेहाबाद में हालात नाजुक

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ अभियान एक बार फिर फतेहाबाद जिले में ठंडा पड़ गया है। प्रदेश में लिंगानुपात में दो नंबर पर आने वाला फतेहाबाद जिला अब 22 नंबर पर आ गया है। अगर आंकड़ों की बात की जाए तो पिछले दो साल के मुकाबले इस साल लिंगानुपात बिगड़ गया है। वर्ष 2016 में लिंगानुपात जहां 920 था वहीं 2017 में गिर कर 902 हो गया और अब स्थिति ये है कि इस साल अब तक 1 हजार के पीछे 871 बेटियां ही जन्मी हैं। वहीं प्रशासन इस बात से भी इंकार नहीं कर रहा है कि राज्य से बाहर लिंग जांच नहीं हो रही है। उपायुक्त ने खुद पुष्टि की है कि जिन गांवों में पहले स्थिति अच्छी थी वहां इस समय हालत नाजुक है। गांवों के मुकाबले शहर का लिंगानुपात कम है। कई बड़े ऐसे गांव भी हैं जहां पर स्थिति नाजुक है। ये स्थिति प्रदेशभर में है। जो जिले ऊपर थे वो नीचे आ गए हैं और नीचे वाले ऊपर चले गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि वह निगरानी रखें। इसके अलावा विभाग की तरफ से सूचना देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम भी दिया जा रहा है।

पंजाब व भट्टू से पकड़ा जा चुका है लिंग जांच गिरोह
जिला स्वास्थ्य विभाग पंजाब के समाना से लिंग जांच गिरोह को पकड़ चुका है। यहां से टीम ने अल्ट्रासाउंड मशीन बरामद की थी। मौके से पुलिस ने बिचौलिए को काबू किया था। यह फतेहाबाद क्षेत्र के लोगों को पंजाब में लेकर लिंग जांच का काम करता था। जब जांच शुरू हुई तो डॉक्टर समेत करीब 20 लोग सामने आए। जिन्हे पुलिस काबू कर चुकी है। मामला कोर्ट में विचारधीन है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम भट्टू में एक गिरोह को पकड़ चुकी है। जो कार में अल्ट्रासाऊंड कर लिंग जांच करता था। इस गिरोह के राजस्थान से भी तार जुड़े मिले थे।

ये है जिले में लिंगानुपात की स्थिति

शहर लिंगानुपात

एमपी फतेहाबाद 859

एमसी रतिया 822

एमपी टोहाना 925

सिविल अस्पताल फतेहाबाद 874

सिविल अस्पताल टोहाना 759

शहरी लिंगानुपात 867

गांव का लिंगानुपात 879

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

जिला में सभी राजकीय पशु हस्पतालों में स्थापित होंगी पशु स्वास्थ्य कल्याण समिति

1 प्रश्नपत्र से 4-4 छात्राओं ने दी परीक्षा

किसानों की आमदनी बढ़ाकर देश को प्रगतिशील बनाना सरकार का उद्देश्य—सुनीता दुग्गल