आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर नागरिक अस्पताल में चल रहे सडक़ निर्माण कार्य पर लोगों ने कड़ा रोष जताया है। भ्रष्टाचार विरोधी संगठन के संजय सोनी, पंचायत सदस्य मदन लाल, पूर्व पंचायत सदस्य मदन निर्वाण व जन सेवा समिति के सदस्यों ने मौके पर जाकर अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्य को देखा और ठेकेदार को बुलाकर घटिया निर्माण पर कड़ा रोष जताते हुए अधिकारियों के आने तक निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की ताकि अधिकारी मौका देख सके।
मौके पर मौजूद संजय सोनी, मदन लाल, लच्छूराम, जगदीश सुथार, किशन, सुशील, विकास, सुनील, राजेन्द्र, सुबे सिंह आदि ने बताया कि नागरिक अस्पताल में सडक़ निर्माण कार्य पीडब्लूडी के माध्यम से चल रहा है। निर्माण कार्य में बहुत ही घटिया सामान लगाकर खाना पूर्ति की जा रही है। आरोप है कि इसी सप्ताह अस्पताल के मुख्य द्वार पर बिना मिट्टी हटाये सडक़ निर्माण किया, जो एक सप्ताह में ही टूट चुकी है। इतना ही नहीं अब भी बिना मिट्टी हटाये निर्माण कार्य चल रहा है। यहां पर तय मात्रा में सामान न लगाकर महज खानापूर्ति की जा रही है।
भ्रष्टाचार विरोधी संगठन नें सीएम हरियाणा को भी मौके की फोटो भेजकर कार्यवाई की मांग की है ताकि निर्माण कार्य सही हो सके। ठेकेदार रमेश ने बताया कि ज्यादा बरसात के चलते मुख्य द्वार की सडक़ खराब हो गई थी उसे फिर से बना दिया जायेगा। उन्होंने कहा सड़क अच्छी सामग्री से बनाई जायेगी। सडक़ों की दो साल की गारंटी होती है अगर सड़क दो साल से पहले टूटेगी तो फिर बनवा दी जायेगी। इस आश्वासन पर लोग शांत हुए और चेतावनी दी कि अगर निर्माण कार्य सही नहीं हुआ तो वे निर्माण कार्य नहीं होने देंगे।