हिसार

भेड़ व बकरियों से लदा कैंटर पकड़ा, चालक सहित व्यापारी भी गिरफ्तार

सिवानी,
झुंपा पुलिस ने सोमवार देर रात राजस्थान से हरियाणा में अवैध रूप से भेड़-बकरियों से लदे एक कैंटर सहित उसके चालक व व्यापारी को पकडऩे में कामयाबी हासिल की है। पशु कल्याण अधिकारी व जीव जन्तु कल्याण सेवा समिति की सदस्या सुमन कंवर की सूचना पर पकड़े गए वाहन की पुलिस ने तलाशी ली तो उसमें 160 भेड़-बकरियों को बरामद किया गया। पुलिस ने कैंटर व पशुओं को अपने कब्जे में लेने के बाद चालक व कथित रूप से भेड़-बकरियों के व्यापारी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने भेड़-बकरियों को हिसार के एक पशु बाड़े में भिजवा दिया है।

पशु कल्याण अधिकारी व जीव जन्तु कल्याण सेवा समिति की सदस्या सुमन कंवर को सूचना मिली थी कि राजगढ़ की तरफ से पशुओं से लदा एक कैंटर सिवानी की तरफ आ रहा है। सुमन कंवर ने इसकी सूचना तुरंत जिला मुख्यालय पर पुलिस कंट्रोल रूम में दी। इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई और हरियाणा की सीमा पर भेड़ और बकरियों से लदे इस वाहन को पकड़ लिया। सुमन कंवर ने भेड़-बकरियों को ठूंस-ठूंस कर डबल शिफ्ट में भरा गया था जिसकी वजह से कई भेड़ व बकरियां घायल अवस्था में भी मिली। उन्होंने कहा कि उनके पास पशुओं के खरीद से संबंधित दस्तावेज भी नहीं मिले। उन्होंने आशंका जताई है कि ये सभी चोरी के हो सकते है।

उधर, झुंपा चौकी इंचार्ज ख्यालीराम ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में हिसार जिला के गांव संदलाना निवासी प्रदीप और राजस्थान के गांव मंडेला के फारूख को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ पशु कू्ररता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि पकड़े गए सभी भेड़ व बकरियों को हिसार के एक पशु बाड़े में भिजवा दिया गया है जहां घायलों का उपचार भी किया जा रहा है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

अमृता देवी के नाम से विश्वविद्यालयों में पीठ स्थापित करने के निर्णय का युवा संगठन ने किया स्वागत

Jeewan Aadhar Editor Desk

24 जनवरी को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

पैंशन संबंधी त्रुटियां 31 तक दूर करवा लें वंचित लाभपात्र : डा. सैनी

Jeewan Aadhar Editor Desk