हिसार

विश्वविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में पौधारोपण का आयोजन

हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. केपी सिंह के मार्गदर्शन में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष में विश्वविद्यालय के विभिन्न स्थानों जैसे कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय, अंतर्राष्ट्रीय छात्रावास (महिला व पुरूष), व गंगोत्री कन्या छात्रावास व वनस्पति विभाग के बोटेनिकल गार्डन के प्रांगण में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के ओएसडी डॉ. एम.के. गर्ग, कुलसचिव डॉ. बीआर कम्बोज, लैंडस्केप यूनिट के नियंत्रण अधिकारी डॉ. एस.एस. दहिया व विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता, निदेशक, अधिकारी व विभागाध्यक्ष मौजूद थे। अंतर्राष्ट्रीय छात्रावास (महिला व पुरूष), व गंगोत्री कन्या छात्रावास में एंटी ऑक्सीडेंट पौधों जैसे तुलसी, आवंला, नीबू व गिलोय इत्यादि का पौधारोपण किया गया। वनस्पति विभाग के बोटेनिकल गार्डन में मौलिक व मानविकी विज्ञान महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. राजवीर सिंह व वनस्पति व पादप क्रिया विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ. रेणु मुंजाल द्वारा कदम्ब, जामुन व हारशिंगार के पौधों को लगाया गया।
ये सभी पौधे औषधीय वर्ग के हैं जो शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक होते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा अपने कैम्पस, कृषि विज्ञान केन्द्रों व अनुसंधान केन्द्रों पर औषधीय, फलदार व छायादार पौधों के वृक्ष लगाए जायेंगे। वनस्पति विभाग की डॉ. विमला सिंह ने बताया कि वनस्पति विभाग में ओरनामैन्टल छायादार व औषधीय पौधें उपलब्ध है जिनको विश्वविद्यालय की कार्य समयावधि के दौरान खरीदा जा सकता है। इसके साथ-साथ कुलपति प्रो. के.पी. सिंह ने कबीर दास जयन्ती के उपलक्ष में सभी नागरिकों को एकता, भाईचारा व सर्वधर्म समभाव के लिए आह्वान् किया और संत कबीर जी के जन्मदिवस पर बधाई दी। प्रो. के.पी. सिंह ने कहा कि संत कबीर दास जी के दोहे वर्तमान परिपेक्ष्य में आज भी कारगर हैं और मानवीय मूल्यों को भलीभांति प्रतिपादित करते हैं।

Related posts

हांसी पुलिस ने कोरोना पीड़ितों को वितरित की मेडिकल किट

Jeewan Aadhar Editor Desk

पिछली सरकारों ने किसानों के नाम पर सिर्फ वोट बटोरने का काम किया: भाटी

नाबालिग छात्रा के साथ रेप, पुलिस ने किया मामला दर्ज

Jeewan Aadhar Editor Desk