हिसार,
हरियाणा रोडवेज तालमेल कमेटी का जीप जत्था तालमेल कमेटी के वरिष्ठ सदस्य दलबीर किरमारा के नेतृत्व में हिसार पहुंचा। इस अवसर पर हरियाणा सरकार द्वारा रोडवेज विभाग में 720 प्राईवेट बसें किमी स्कीम के तहत लेने व रोडवेज कर्मचारियों पर एस्मा जैसे काले कानून के तहत की गई कार्यवाही के विरोध में बस अड्डे पर डिपो प्रधान रामसिंह बिश्रोई, राजपाल नैन, कुल्दीप मलिक, सतपाल डाबला, रमेश माल व बहादुर संडवा की अध्यक्षता में गेट मीटिंग का आयोजन किया गया।
गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए तालमेल कमेटी के सदस्य दलबीर किरमारा, सरबत पूनियां, बलवान दोदुआ, सूरजमल पाबड़ा व दीपक बल्हारा ने सरकार चेताया कि सरकार समय रहते रोडवेज में 720 प्राइवेट बसों को किमी स्कीम के तहत लेने को लेकर लिए गए फैसले को रद्द किया जाए, रोडवेज बेड़े में 14000 बसों को शामिल किया जाए तथा रोडवेज के कर्मचारियों पर एस्मा के तहत की गई कार्यवाही व दर्ज किये गए मुकदमों को वापस ले अन्यथा रोडवेज कर्मचारी आम जनता व छात्र-छात्राओं से मिलकर इस आंदोलन को जन आंदोलन बनाने के लिए मजबूर होंगे। उन्होंने बताया कि हरियाणा रोडवेज के हजारों कर्मचारी 6 अक्तूबर को परिवहन मंत्री के मतलौडा स्थित कैंप कार्यालय में कार्यालय का घेराव करेंगे।
तालमेल कमेटी नेताओं ने कहा कि यदि किसी भी समय किसी भी डिपो में एक भी प्राईवेट बस आई तो उसी समय रोडवेज का चक्का जाम कर दिया जाएगा, जिसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी। उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी आंदोलनरत वर्ग से बातचीत कर समस्या का हल नहीं करना चाहती है और अपनी जिम्मेदारियों से भाग रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के ढुलमुल रवैये के कारण समाज का हर वर्ग परेशान है व अपने आप को शोषित महसूस कर रहा है।
कर्मचारी नेताओं ने कहा कि किसान, मजदूर, कर्मचारी व छात्र-छात्राओं को अपने हक के लिए आंदोलन का सहारा लेना पड़ रहा है परंतु सरकार उनकी आवाज को लाठियों, गोलियों, आंसू गैस के गोलों व वाटर कैनन के प्रयोग से दबाने का प्रयास कर रही है। सरकार को चाहिए कि कर्मचारियों द्वारा शांतिपूर्वक आंदोलन के जरिए की गई मांग पर विचार कर उनको पूरा किया जाए ताकि न तो जनता परेशान हो और न ही को नुकसान हो।
गेट मीटिंग को कुल्दीप पाबड़ा, जयभगवान बडाला, राजबीर दुहन, सुभाष किरमारा, सुभाष ढिल्लो, रामफल कादयान, विजय सिवाच, रमेश यादव, भागीरथ शर्मा, पवन बूरा व महेंद्र माटा आदि कर्मचारी नेताओं ने भी संबोधित किया।