हिसार

दलितों पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में बाबा रामदेव को हिसार कोर्ट से नोटिस जारी

हिसार,
हिसार के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकुमार जैन की अदालत ने योग गुरु बाबा रामदेव को आगामी 22 अक्टूबर को अपनी अदालत में पेश होकर अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किया है। अदालत ने बाबा रामदेव को यह नोटिस शिकायतकर्ता अधिवक्ता रजत कल्सन की रिवीजन याचिका पर सुनवाई करते हुए जारी किए। शिकायतकर्ता रजत कल्सन जो एक दलित राइट्स एक्टिविस्ट व अधिवक्ता है, उन्होंने बताया कि गत 26 अप्रैल 2014 को बाबा रामदेव ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दलितों के बारे में बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। शिकायतकर्ता अधिवक्ता रजत कल्सन ने बताया कि उन्होंने इस बारे में हांसी की जुडिशल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास की अदालत में एक शिकायत दर्ज कराई थी जिस को निचली अदालत ने खारिज कर दिया था जिसके खिलाफ उन्होंने हिसार की सत्र अदालत में रिवीजन याचिका दाखिल की जो इस याचिका पर हिसार के अतिरिक्त सत्र व जिला न्यायाधीश राजकुमार जैन ने 4 अक्टूबर को बाबा रामदेव को नोटिस जारी कर उसको अदालत में 22 अक्टूबर को पेश होकर अपना पक्ष रखने के निर्देश जारी किए हैं । गौरतलब है कि इस बारे में अधिवक्ता रजत कल्सन को बाबा रामदेव के समर्थकों ने पत्र लिखकर मुकदमा वापिस न लेने पर जान से मारने की धमकी दी थी।उन्होंने बताया कि अगर बाबा रामदेव इस याचिका मैं अदालत के समक्ष पेश नहीं होते हैं तो अदालत आगामी तारीख को बाबा रामदेव को पेश होने लिए उनके गैर जमानती वारंट जारी कर सकती है।
क्या कहा था बाबा रामदेव ने
“और देखो भाई मोदी और बाबा रामदेव मजबूरी में फकीर नहीं बने राहुल गांधी की तरह, और बेचारे की किस्मत ही खराब है कि उसे कोई लड़की ही नहीं मिल रही और उसकी मम्मी कहती है कि मेरा मुन्ना तूने विदेशी लड़की से ब्याह करवा लिया तो तू प्रधानमंत्री नहीं बनेगा देसी से वो करवाना नहीं चाहता, मम्मी चाहती है कि पहले वो प्रधानमंत्री बन जाए फिर विदेशी लड़की को लाये और यह लड़का है जो देसी से शादी नहीं करवाना चाहता हनीमून करने के लिए पिकनिक करने के लिए जरूर दलितों के घरों में जाता है।”

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

विनोद नगर गलीवासियों की मांग,सड़क तो खोद दी, पाइप भी डाल दो

लायंस क्लब बरवाला सिटी ने किया कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन, सैंकड़ों लोगों ने उठाया लाभ

महामण्डलेश्वर संतोषी माता ने लिया श्री आद्यशक्ति पीठ मॉं संतोषी आश्रम में नवरात्र महोत्सव की तैयारियों का जायजा