हिसार

पंचायत ने की कन्या स्कूल में महिला स्टाफ सदस्यों की नियुक्ति की मांग

आदमपुर (अग्रवाल)
गांव खारा बरवाला में ग्राम पंचायत की बैठक सरपंच शालू देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में गांव के विकास व समस्याओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया। सरपंच शालू देवी ने बताया कि गांव के राजकीय कन्या हाई स्कूल में सभी पुरुष स्टाफ सदस्य है जबकि सरकार की हिदायतों के अनुसार 50 साल से अधिक आयु के पुरुष शिक्षक ही कन्या स्कूल में शिक्षण कार्य कर सकते है।

लेकिन गांव के कन्या हाई स्कूल में 50 वर्ष से कम आयु वर्ग के पुरुष शिक्षक तैनात है जबकि महिला शिक्षक की नियुक्ति नही है। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में महिला शिक्षक न होने से लड़कियां अपनी समस्याएं पुरुष शिक्षकों को खुलकर बता नही पाती। बैठक में सर्वसम्मति से विचार-विमर्श कर निर्णय लिया गया कि सरकार व शिक्षा विभाग स्कूल में 50 साल से अधिक आयु के पुरुष शिक्षक या महिला शिक्षक की नियुक्ति की जाए। इसके लिए पंचायत जल्द ही आदमपुर खंड शिक्षा अधिकारी को प्रस्ताव की प्रति भेजेगी।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

आदमपुर थाना प्रभारी का तबादला

नीमा संगठन ने नववर्ष मिलन समारोह में संजोए खुशियों के पल

शान्ति निकेतन विद्यापीठ में वार्षिक एथलैटिक मीट आयोजित