हिसार,
अग्रोहा विकास ट्रस्ट अग्रोहा धाम की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक अग्रोहा धाम में हुई। इस बैठक में 24 अक्तूबर 2018 को अग्रोहा धाम में लगने वाला विशाल वार्षिक मेले की तैयारियां बाबत विचार किया गया।
अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि अग्रोहा धाम में 37वां वार्षिक मेला ऐतिहासिक होगा। इसमें भारी संख्या में देशवासी भाग लेंगे। मेले की व्यवस्था के लिए जिसमें पंडाल व्यवस्था, मंदिरों के दर्शन करने, अप्पू घर, शक्ति सरोवर स्नान, खानपान, गाड़ी पार्किंग, मेडिकल कैंप आदि की व्यवस्था बाबत अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। सम्मेलन के साथ-साथ बाहर के मशहूर कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन संध्या व जागरण का भव्य कार्यक्रम होगा।
श्री गर्ग ने बताया कि देश के वैश्य समाज को जोडऩे के लिए देश के हर राज्य व जिला, शहर व मंडियों स्तर पर अग्रोहा धाम की इकाइयों का गठन किया जा रहा है और अग्रोहा धाम के नाम से दिल्ली व मुंबई में भव्य अग्रवाल भवन का निर्माण किया जा रहा है, ताकि दूर-दूर से आने वाले समाज के व्यक्तियों के लिए ठहरने की उचित व्यवस्था की जा सकें। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा का नाम पूरे देश में है जहां पर महाराजा अग्रसेन जी की राजधानी हुआ करती। मगर बड़े अफसोस से कहना पड़ रहा है कि केंद्र सरकार की कई बार घोषणा होने के बावजूद भी आज तक अग्रोहा को रेल लाइन से नहीं जोड़ा गया, जिस कारण पूरे विश्व के वैश्य समाज व हरियाणा की जनता में बड़ी भारी नाराजगी है। उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार को अपनी घोषणा के अनुसार अग्रोहा को रेलवे लाइन से जोडऩा चाहिए व केंद्र सरकार अग्रोहा को पर्यटन स्थल बनाएं। अग्रोहा धाम के संरक्षक नंदकिशोर गोयंका ने इस अवसर पर 24 अक्तूबर को अग्रोहा धाम में लगने वाले विशाल मेले में भाग लेने के अपील की।
बैठक में उपरोक्त के अलावा पंजाब प्रदेश प्रधान स्वरूप चन्द्र सिंगला, हिमाचल प्रदेश प्रधान सोमप्रकाश गुप्ता, दड़बा पंजाब श्रीराम गोयल, अग्रोहा धाम के महासचिव कृष्ण खारिया, कोष्याध्यक्ष देवकीनंद अग्रवाल, हरियाणा जैन समाज के प्रधान धीसाराम जैन, प्रबंधक मुकेश जैन, प्रदेश संगठन मंत्री राजेन्द्र बंसल, रामनिवास गर्ग, भारतभूषण गर्ग फतेहाबाद, अग्रोहा प्रधान आनंद मित्तल, सुभाष कुमार, महेश अग्रवाल मथुरा, नरेश सिंगल देहली, अनूप बिंदल, मीनू जैन, संदीप सिंह, पंकज गोयल, विश्वजीत गोयल, बंटी गोयल, दीपक अग्रवाल, सुभाष डालमियां, अभीषेक कुमार आदि प्रतिनिधी भारी संख्या में मौजूद थे।