हिसार

अविश्वास प्रस्ताव के चलते पंचायत समिति चेयरपर्सन व वाइस चेयरमैन की कुर्सी खतरे में

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर पंचायत समिति में चल रहे घमासान के चलते समिति के आधे से ज्यादा सदस्यों ने चेयरपर्सन व वाइस चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है। इस संबंध में गत दिनों हिसार के एडीसी अमरजीत सिंह मान से समिति सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल मिला और उन्होंने चेयरपर्सन सुमित्रा भादू व वाइस चेयरमैन सुभाष बंसल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव रखते हुए दोबारा मतदान की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों सुमन, किरण गर्ग, अंजू, रविना, तुलसी, ओमप्रकाश सिहाग, रमेश बिडासरा आदि ने कहा कि आदमपुर पंचायत समिति की चेयरपर्सन व वाइस चेयरमैन सदस्यों का विश्वास खो दिया है तथा राजनीतिक गुटबाजी के चलते विकास कार्य ठप्प होकर रह गए है।
चुने गए प्रतिनिधि अपनी मनमर्जी से भेदभाव से कार्य रहे है। उनकी बार-बार अनदेखी के चलते आधे से ज्यादा सदस्यों में रोष बना है। इसके चलते पंचायत समिति की बैठकों में सदस्य नही आ रहे है। सदस्यों के बैठकों में न पहुंचने व मनमर्जी के चलते पिछली तकरीबन सभी बैठकें बिना किसी कार्यवाही के स्थगित हो चुकी है। इस पर ए.डी.सी. मान ने संज्ञान लेते हुए चेयरपर्सन व वाइस चेयरमैन के खिलाफ रखे गए अविश्वास प्रस्ताव पर 15 अक्तूबर को चुनाव करवाने के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए है। ध्यान रहे पिछली बैठकों में 7-8 सदस्य के ही आने के कारण कई बैठके स्थगित की जाती रही है।
बराबर वोट मिलने पर टॉस जीत कर बनी थी चेयरपर्सन
आदमपुर पंचायत समिति के 24 सदस्य है। करीब 2 साल पहले हुए चेयरपर्सन के चुनाव के दौरान सुुमित्रा भादू व अंजू खिचड़ को 12-12 मत मिले थे। जिसके चलते टॉस करवाने पर भाजपा समर्थित सुमित्रा भादू चेयरपर्सन चुनी गई। इसके बाद से ही गुटबाजी के चलते दूसरा पक्ष लगातार बैठकों का बहिष्कार कर रहा था। बहिष्कार के चलते ग्रांट आने के बावजूद प्रस्ताव पास न होने के कारण विकास कार्य नही हो पा रहे थे।
क्या कहते है बीडीपीओ
इस संबंध में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी खजान चंद ने बताया कि 15 अक्तूबर को एडीसी अमरजीत मान की देखरेख में खंड कार्यालय में अविश्वास प्रस्ताव पर सदस्यों की राय ली जाएगी एवं आवश्यकता पड़ी तो चेयरपर्सन व वइस चेयरमैन पद के लिए मतदान के जरिए चुनाव करवाए जाएंगे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

आवास योजना की किश्तें लेकर मकान पूरा न करवाने वालों के खिलाफ करें कानूनी कार्रवाई : उपायुक्त

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 5 को करेंगे मांगों के लिए प्रदर्शन : यादव

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर भाजपाईयों ने कसी कमर