हिसार

रोडवेज चक्का जाम : 3 कर्मचारी पुलिस हिरासत में

हिसार,
हिसार में रोडवेज का चक्का जाम सफल रहा। हाईकोर्ट और सरकारी सख्ती के चलते कर्मचारी नेता बस स्टैंड के आसपास दिखाई नहीं दिए लेकिन सभी यूनियनों की एकजुटता के चलते प्रशासन रोडवेज की बसों को नहीं चलवा पाया। यात्रियों को निजी बसों के सहारे अपने गंतव्य तक जाना पड़ा और निजी बस संचालकों व अन्य अवैध वाहन चालकों ने जमकर चांदी कूटी।

प्रशासन की सख्ती के चलते रोडवेज कर्मचारी बस अड्डे से थोड़ी दूर स्थित जिंदल पार्क में एकत्रित हुए। यहां पर उन्होंने अपनी बैठक आरंभ ही ​की थी कि पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया और धारा 144 की दुहाई देते हुए कर्मचारियों को पार्क से खदेड़ दिया। वहीं पुलिस ने रोडवेज के 3 हड़ताली कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए कर्मचारियों में नरेश, चंद्रप्रकाश व मनोज शामिल है। इन सभी को बरवाला रोड स्थित जिंदल पार्क के पास से हिरासत में लिया गया है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

नाईट डोमिनेशन के दौरान हत्या प्रयास मामले के आऱोपी गिरफ्तार, गाड़ी बरामद

भगत सिंह के विचारों से हम बदल सकते अपना जीवन : सुरेश

जनता की आशा के अनुरूप नहीं हो पाया शहर का विकास : शर्मा