चंडीगढ़,
इनेलो के महासचिव अजय चौटाला अाज दोपहर को चंडीगढ़ में पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल के साथ मुलाकात करेंगे। बता दें बादल का इनेलो परिवार से काफी मेल मिलाप रहा है, इसके चलते बादल चाहते हैं कि इस समय पार्टी में फैले झगड़े को किसी तरह खत्म किया जाए। ताकि अापसी कलह को छोड़कर एकसाथ अागे बढ़ा जाए। इसी के चलते अाज अजय चौटाला चंडीगढ़ में बादल के साथ मुलाकात करेंगे। वहीं अंदेशा ये भी लगाया मुलाकात के लिए अभय चौटाला को भी बुलाया जा सकता है ताकि अापसी गृह क्लेश को खत्म किया जा सके।
वहीं अजय चौटाला ने प्रकाश सिंह बादल को लेकर कहा कि वे हमारे पूजनीय है। उनका जो हुक्म होगा,वो सर—आंखों पर है। चंडीगढ़ में होने वाली बैठक के दौरान पूर्व सीएम बादल जो भी फैसला करेंगे वे हमें मंजूर होगा। अजय चौटाला ने कहा कि 17 नवम्बर को जींद मे सभी पदाधिकारी मीटिंग में शामिल होंगे। जो नहीं होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उसे मीटिंग में शामिल न होने का कारण बताया पड़ेगा।