हिसार,
राष्ट्रगान को सम्मान दिलाने की मुहिम के तहत सेक्टर 16-17 एवं 13 पार्ट-2 रेजीडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने नगर निगम कार्यालय में एक देश, एक जन, एक सम्मान का आह्वान किया। पदाधिकारियों ने एकत्रित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आए हुए नागरिकों से आह्वान किया कि वे मुहिम में साथ दें और जाति, धर्म, पंथ व सम्प्रदाय के झगड़े में न पड़कर भाईचारे की भावना मजबूत करें। मुहिम के तहत वीरवार को हुडा कार्यालय में राष्ट्रगान का उच्चारण होगा।
इस अवसर पर प्रधान जितेन्द्र श्योराण ने कहा कि सेक्टर एसोसिएशन ने राष्ट्रगान को सम्मान दिलाने व राष्ट्रीय एकता की भावना मजबूत करने के लिए जो मुहिम चलाई है, उसे अधिकारियों, कर्मचारियों व नागरिकों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भाईचारे की भावना मजबूत करने व देश की एकता व अखंडता बनाए रखने के लिए राष्ट्र का सम्मान करना बहुत जरूरी है। राष्ट्रगान के मौके पर सावधान रहकर इसका उच्चारण करना हमें यह संदेश देता है कि हम इस मौके के अलावा भी एकजुट होकर खड़े रह सकते हैं, जरूरत केवल इसका अभिप्राय समझने की है। हमें अपना उल्लू सीधा करने वाले राजनीतिक दलों के झांसे में आकर क्षेत्रवाद, धर्म, सम्प्रदाय व जातपात के नाम पर आपस में झगड़े नहीं करने चाहिए बल्कि एक-दूसरे को भाई व सहयोगी मानकर काम करना चाहिए।
इस अवसर पर कार्यकारी अभियंता डा. अरविंद बाल्याण ने एसोसिएशन की मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि इससे नागरिकों में देशप्रेम की भावना जागृत होती है। हमें राष्ट्रगान को हमारी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।
इस मौके पर उपरोक्त के अलावा एमई प्रवीण वर्मा, अमित, अधीक्षक कैलाश चन्द्र, सीपीओ संदीप कुमार, जेई कर्मपाल, सुनील, अनिल, रामदिया, लेखाकार सुरेन्द्र, एचबीसी कृष्ण सैनी के अलावा कार्यालय स्टाफ रजनी, मानसी व प्रियंका शामिल रहे जबकि एसोसिएशन की तरफ से अर्बन एस्टेट के प्रधान रामनिवास गोयल आदमपुरिया, राजेन्द्र चौहान, करतार सिंह श्योराण, कुलजीत मान, चन्द्र कटारिया, डा. एसके चोपड़ा, आरपी सोनी व दलबीर ढुल के अलावा आए हुए सैंकड़ों नागरिक उपस्थित थे।