रेवाड़ी,
अलवर बाईपास के पास एक वांछित अपराधी को पकड़ने गई सीआईए की टीम पर बदमाश ने फायरिंग कर दी। इस हादसे में सीआईए इंचार्ज की गोली लगने से मौत हो गई। आरोपी बदमाश को पुलिस ने काबू कर लिया।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल संचालक की हत्यारोपी वांछित अपराधी नरेश पैदल खरकड़ा की तरफ जा रहा है। इस पर सीआईए ने दो टीम का गठन किया। एक टीम का नेतृत्व कर रहे सीआईए इंचार्ज रणवीर सिहं ने जब नरेश को घेरकर स्वयं को हवाले करने को कहा तो उसने अचानक फायरिंग कर दी।
नरेश द्वारा की गई फायरिंग में रणवीर सिंह शहीद हो गए। सीआईए टीम के सदस्यों ने तुरंत नरेश को काबू कर लिया। आरोपी के पास से एक देशी कट्टा बरामद हुआ है। शहीद रणवीर सिंह के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है।