हरियाणा

हरियाणा में जल्द स्कूल खोलने की तैयारी, ​शिफ्ट में आयेंगे छात्र

चंडीगढ़,
हरियाणा सरकार प्रदेश के स्कूलों को खोलने की तैयारी में जुट गई है। राज्य की सरकार 10वीं, 11वीं और 12वीं की कक्षाओं के छात्रों के लिए स्कूल खोलेगी। सरकार की तरफ से अगर स्कूल खोलने के फैसले पर मुहर लग जाती है, तो अभिभावकों की मर्जी पर निर्भर करेगा कि वो अपने बच्चे को स्कूल भेजते हैं या नहीं।

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर की तरफ से ये भी साफ कहा गया है कि स्कूल आने को लेकर स्कूल की तरफ से अभिभावकों या बच्चों पर किसी भी तरह का कोई दबाव नहीं दिया जाएगा। शिफ्ट के हिसाब से छात्रों को स्कूल बुलाया जाएगा, जिसमें एक क्लास के 15 से 20 बच्चों को एक शिफ्ट में बुलाया जाएगा।

दरअसल, कोरोना काल के चलते सभी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटियां बंद हैं, जिससे छात्रों की पढ़ाई में असर पड़ रहा है। हालांकि कुछ स्कूलों में ऑनलाइन क्लासें चल रही हैं, जिसके जरिए टीचर उन्हें स्मार्टफोन के जरिए पढ़ा रहे हैं। लेकिन बावजूद इसके छात्रों को फिजिकल स्टडी में परेशानी आ रही है।

Related posts

चैयरमेन और उसकी मां पर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज

‘सीताराम, सीताराम, सीताराम कहिए-कोरोना से बचना है तो घर में ही रहिये’

Jeewan Aadhar Editor Desk

जरा—सी जल्दबाजी ने 3 चिराग बुझएं