हिसार

यूथ ब्लड डोनर ग्रुप को मिला बेस्ट एनजीओ का अवार्ड

रक्तदान के साथ-साथ कोरोना काल में आक्सीजन सप्लाई व प्लाज्मा दिलाने में भी निभाई अहम भूमिका

हिसार,
रक्तदान के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर हिसार के यूथ ब्लड डोनर ग्रुप को बेस्ट एनजीओ के अवार्ड से सम्मानित किया गया है। कुरूक्षेत्र में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में ग्रुप को यह अवार्ड मिला।
टीम के वरिष्ठ सदस्य संदीप सैनी मास्टर जी ने बताया कि यूथ ब्लड डोनर ग्रुप की ओर से पिछले लंबे समय से जरूरतमंदों के लिए रक्तदान अभियान चलाया जा रहा है। कोरोना काल में टीम का रक्तदान के साथ साथ ऑक्सीजन सप्लाई और लोगों को प्लाज्मा दिलाने में भी योगदान रहा। टीम पिछले तीन वर्षों से लगातार लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक कर रही है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान टीम से जुड़े सभी रक्तदाताओं का है जो सिर्फ एक कॉल पर किसी अनजान के लिए रक्तदान करने को तत्पर रहते है।
कार्यक्रम के टीम से अशवनी सिंह, संदीप सैनी मास्टर जी, रवि सैनी, आशीष, जितेन्द्र आदि उपस्थित रहे। उन्होंने युवा वर्ग से अपील की कि वे टीम से अधिक से अधिक संख्या में जुड़े ताकि किसी जरूरतमंद को रक्त के अभाव में जान ना गंवानी पड़े। टीम से जुडऩे के लिए मोबाइल नंबर 9034881639 व 7988816761 पर संपर्क किया जा सकता है।

Related posts

आदमपुर के प्रोपर्टी डीलर को जान से मारने की धमकी

शिक्षक वर्ग के लिए प्रासंगिक रिफ्रेशर कोर्स : डॉ. एम.एस. सिद्धपुरिया

कोरोना को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाई अफवाह, मामला दर्ज