हिसार

बीजेपी व आरएसएस का एजेंडा देश हित में नहीं- कुमारी शैलजा

हिसार,
राज्यसभा सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि पिछले साढ़े चार साल से अराजकता से तंग व परेशान देश की जनता ने अब बीजेपी को पूरी तरह राजनैतिक पटल से साफ करने का मन बना लिया है। हाल ही में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में यह बात साबित हो जाएगी। देश में जिस तरह से माहौल बना हुआ है, उससे साफ जाहिर हो गया है कि बीजेपी व आरएसएस का एजेंडा देशहित में नहीं है। देश में विकास के नाम पर केवल हवा हवाई बातें हो रही है। लोग अब मानने लगे हैं कि एक तरफ ड्रामेबाज है और दूसरी तरफ सच्चाई। सांसद शैलजा मंगलवार को यहां अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रही थी।
चुनाव प्रचार के दौरान की जा रही अशोभनीय टिप्पणी पर बोलते हुए सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि बीजेपी की सरकार हर क्षेत्र में बैकफुट पर है और इससे ध्यान हटाने के लिए छोटी छोटी बातों को बड़ा बनाकर पेश किया जा रहा है। असल मुद्दों को भुलाकर केवल देश को बुलंदियों पर खड़ा करने वाले नेहरू गांधी परिवार को टारगेट किया जा रहा है। राफेल मुद्दे पर बोलते हुए सांसद ने कहा कि इस मामले की असलियत सबके सामने है। कहीं न कहीं दाल में काला ही नहीं, बल्कि पूरी दाल ही काली है। जिस तरह से एक घराने को फायदा पहुंचाया गया, वह सबके सामने है। इस मामले में अभी भी कई ऐसी बातें सामने आएगी, जो अभी तक सामने नहीं आई है। प्रदेश कांग्रेस में गुटबाजी को नकारते हुए सांसद सैलजा ने कहा कि कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है और किसी भी पद की दावेदारी राजनीति का ही हिस्सा है। इस मामले में हाईकमान व कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ही फैसला करेंगे। उन्होंने लोकसभा या विधानसभा में चुनाव लडऩे की संभावना पर भी पार्टी हाईकमान के निदेर्शो को ही सर्वापरि बताया।
दिसंबर माह में प्रदेश में गठित हो रही एक नई राजनीतिक पार्टी को उन्होंने आपसी पारिवारिक लड़ाई करार दिया। सांसद शैलजा ने कहा कि इनेलो एक क्षेत्रीय पार्टी नहीं, बल्कि पारिवारिक पार्टी है। आम आदमी पार्टी द्वारा हरियाणा की राजनीति में सक्रिया होने के सवाल पर सांसद शैलजा ने कहा कि केजरीवाल से दिल्ली तो संभल नहीं रही है। हरियाणा की राजनीति दिल्ली की राजनीति से काफी अलग है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने पहले इनेलो का शासन भी देख लिया और अब बीजेपी का शासन भी भुगत रही है। अब लोग केवल चुनावों का इंतजार कर रहे हैं। देश भर में कांग्रेस को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। कांग्रेस पार्टी डंके की चोट पर देश प्रदेश में सरकार बनाएगी।
इस मौके पर हरियाणा कान्फेड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग, हरियाणा लोकसेवा आयोग के सदस्य जगननाथ, उकलाना के पूर्व विधायक नरेश सेलवाल, एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल, श्रीराम दुत्तम सेवा समिति के प्रधान बंटी गोयल, बस अड्डा संघ के प्रधान राजेंद्र बंसल सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

बूथ स्तर पर पार्टी की मजबूती जरूरी : ओमप्रकाश धनखड़

कॉलेज में प्रवेश होने पर आयेगा एसएमएस

गैर कानूनी ढंग और गलत इरादों के साथ इक्ट्ठा होने वालों से कड़ाई से निपटा जाएगा

Jeewan Aadhar Editor Desk