हिसार

एक किलोग्राम अफीम के साथ वजीर सिंह गिरफ्तार

हिसार,
एसटीएफ हिसार की टीम ने एक युवक को 1 किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक की पहचान रोहतक के बहलमबा निवासी वजीर सिंह के रुप में हुई है। आरोपी से पूछताछ के दौरान कई अन्य खुलासे होने की उम्मीद है।
जानकारी के मुताबिक, डीआईजी बी.सतीश बालन के दिशा-निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुए एसटीएफ हिसार की टीम ने अपराधी वजीर सिंह को करीब 1kg अफीम के साथ बास थाना एरिया हांसी से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इसके खिलाफ थाना बांस मे अभियोग अंकित कराया गया। पुलिस आरोपी को अदालत में पेशकर रिमांड मांगेगी। पूछताछ पर आरोपी से अन्य वारदातो के बारे में भी खुलासा होनी की उम्मीद है।
एसटीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप ने बताया कि एसटीएफ हिसार टीम को हिसार व आस-पास के वांछित अपराधियों व बदमाशों को काबू करने की जिम्मेवारी सौंपी गई है। इसी कड़ी में सूचना मिली थी कि वजीर सिंह निवासी बहलमबा रोहतक करीब 1kg अफीम के साथ अफीम की तस्करी के इरादे से घूम रहा है। उप निरीक्षक महेंद्र के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम छापेमारी के लिए रवाना हुई और वजीर सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

प्रोपर्टी टैक्स की त्रुटियां ठीक करने के लिए मॉडल टाउन में कैंप 27 को : डा. वैभव बिदानी

विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन के लिए तैयार करने को कैमरी में रेडक्रॉस का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

Jeewan Aadhar Editor Desk

13 फरवरी 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk