फतेहाबाद

बड़ोपल में सांसद दुष्यंत चौटाला का भव्य स्वागत, सरपंच के नेतृत्व में कई लोगों ने जताई सांसद में आस्था

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
गांव बड़ोपल के सरपंच जोगिंद्र पूनिया ने आज अपने समर्थकों सहित सांसद दुष्यंत चौटाला के साथ जुडऩे का ऐलान किया। सांसद दुष्यंत चौटाला ने खुद गांव बड़ोपल पहुंचकर सरपंच जोगिंद्र पूनिया और उनके समर्थकों का स्वागत किया।

इस मौके पर सरपंच पूनिया के निवास स्थान पर मीडिया से बात करते हुए सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 9 दिसंबर को पार्टी की नींव रखी जाएगी। पार्टी के नाम को लेकर पूछे गए सवाल पर सांसद ने कहा कि 5 नाम चुनाव आयोग को भेजे गए हैं जिन पर 8 दिसंबर को फैसला होगा। उन्होंने बताया कि 9 दिसंबर को पार्टी के नाम का औपचारिक ऐलान किया जाएगा।

सांसद से पार्टी का किसी मौजूदा दल या पार्टी से गठबंधन के सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि फिलहाल हमारी प्राथमिकता संगठन को खड़ा करना है और लोगों को संगठन से जोडऩे का है। संगठन की नींव रखने के बाद हम गठबंधन की दिशा में सोचेंगे। हरियाणा की सभी सीटों पर चुनाव लडऩे के सवाल पर सांसद ने स्पष्ट कहा कि हमारी पार्टी 10 लोकसभा सीटों और 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में परिवर्तन लाने के लिए उनका संगठन काम करेगा और इसके लिए प्रदेश के कोने-कोने से लोग हमारे साथ जुड़ रहे हैं। 9 तारीख को पार्टी की नींव रखने के कार्यक्रम में किसी बड़े चेहरे या अन्य दल के नेताओं को निमंत्रण के सवाल पर सांसद ने कहा कि कार्यक्रम में केवल उन्हीं लोगों को आमंत्रित किया जाएगा जो हमारे संगठन से जुड़े होंगे, अन्य किसी को नहीं।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

56 हजार रुपए..29 मोबाइल..1 लेपटॉप और 1 कार से चल रहा था धंधा, पुलिस की मुस्तैदी से गिरोह के 3 कारिंदे हुए गिरफ्तार

छठी की छात्रा बोली, बहुत गंदे है लड़के..कॉपी में लिखते है गंदे कॉमेट..हनीप्रीत कहकर चिढ़ाते है सहेली को

Jeewan Aadhar Editor Desk

ओह माय गॉड! घनश्याम हुआ आग लगाकर आत्महत्या करने को मजबूर

Jeewan Aadhar Editor Desk