फतेहाबाद

बैंकर्स गारंटीकृत आपातकालीन क्रेडिट लाइन योजना का लाभ उद्यमियों को देना सुनिश्चित करें : एडीसी

फतेहाबाद,
अतिरिक्त उपायुक्त अजय चोपड़ा ने बैंकर्स से कहा है कि वे केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गारंटीकृत आपातकालीन क्रेडिट लाइन (जीईसीएल) योजना का लाभ उद्यमियों को देना सुनिश्चित करें। उन्होंने उद्यमियों से भी कहा है कि वे सरकार की इस योजना का लाभ उठाकर आर्थिक रूप से मजबूत बनकर अपने व्यापार को बढ़ाएं। एडीसी सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में बैंकर्स और उद्यमियों की बैठक ले रहे थे।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर लागू किए गए लॉकडाउन के कारण उद्योग कुछ समय के लिए बंद करने पड़े। सरकार ने व्यापारियों के बंद हुए उद्योग और उन्हें मंदी से उभारने और आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए उन्हें वित्तीय सहायता देनी की घोषणा की। इसी के संदर्भ में सरकार ने गारंटीकृत आपातकालीन क्रेडिट लाइन योजना लागू की है। अजय चोपड़ा ने कहा कि यह योजना लघु, सूक्ष्म, मध्यम उद्योगों के लिए लागू की गई है। इस योजना के तहत सभी उद्योगों को उनकी क्षमता के अनुसार 20 प्रतिशत तक की अतिरिक्त ऋण सुविधा दी जाएगी। इसमें उद्योगों से किसी भी प्रकार की कोई गारंटी नहीं ली जाएगी। एडीसी ने बताया कि इस योजना के तहत प्रदान किए गए ऋण का कार्यकाल जारी किए गए तारीख से 4 वर्ष तक होगा। उन्होंने सभी व्यापारियों से कहा कि वे इस योजना का लाभ उठाएं और संबंधित बैंक से संपर्क कर इसके तहत ऋण ले सकते हैं। एडीसी ने बैंकर्स से भी कहा कि वे इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा पात्र उद्यमियों को दें ताकि उद्योगों को आर्थिक मदद मिल सके और देश की अर्थ व्यवस्था में मजबूती आए। बैठक में एलडीएम अनिल कुमार मीणा, जीएम डीआईसी जेसी लांग्यान सहित बैंकर्स और उद्यमी मौजूद रहे।

Related posts

पिछले साल थे 419 डेंगू पॉजिटिव..इस बार ना हो एक भी पॉजिटिव..करे ये उपाए

56 हजार रुपए..29 मोबाइल..1 लेपटॉप और 1 कार से चल रहा था धंधा, पुलिस की मुस्तैदी से गिरोह के 3 कारिंदे हुए गिरफ्तार

पशुपालन विभाग में युवाओं को मिलेगी एनिमल अटेंडेन्ट की सरकारी नौकरी