हिसार

प्रश्नोत्तरी में व्यास व वशिष्ठ सदन रहा अव्वल

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर के श्रीकृष्ण प्रणामी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में विज्ञान प्रश्नोत्तरी, अंग्रेजी कविता गायन, पेपर कटिंग तथा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई। विज्ञान प्रश्नोत्तरी के सीनियर वर्ग में व्यास सदन से अमर ज्योति, योगेश, मनीषा तथा सुशील की टीम प्रथम, पंतजलि सदन से प्रतिभा, अनु, रेनू तथा अंकित की टीम द्वितीय और पाणिनी सदन से नीतू, स्नेहा, नवीन व अंशिका की टीम तृतीय रही।
जूनियर वर्ग में वशिष्ठ सदन से निशा, साहिल, संध्या व काजल की टीम प्रथम, पंतजलि सदन से प्रज्जवल, मनीषा, प्रियंका व मनीष की टीम द्वितीय तथा व्यास सदन से रविंकल, सक्षित, रचित व सलोनी की टीम तृतीय रही। पेपर कटिंग में धीरज सुमित ने प्रथम, मनीषा ने द्वितीय, रिद्धिमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य तोलाराम शर्मा ने विद्यार्थियों के प्रयास की सराहना करते हुए प्रतिभाओं को निखारने का आह्वान किया।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

भाणा गांव के दम्पति की सड़क हादसे में मौत, 2 साल का पोता घायल

Jeewan Aadhar Editor Desk

किसानों व जनता के संघर्ष में साथ देगा व्यापार मंडल : गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk

कामयाबी के लिए हर युवा हों सॉफ्ट स्किल में निपुण: हरजिंद्र सिंह