हिसार

आदमपुर में रक्तदान 58 यूनिट रक्त एकत्रित

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर के एच.डी.एफ.सी. बैंक शाखा और राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के सयुंक्त तत्वावधान में शुक्रवार को राष्ट्रीय रक्तदान अभियान के तहत ब्लड डोनेशन कैम्प लगाया गया। शिविर का शुभारंभ करते हुए मुख्यातिथि बहुतकनीकी के प्राचार्य मनोहरलाल गोदारा ने कहा कि रक्त की एक बूंद जरूरतमंद व्यक्ति के लिए जीवनदायिनी का कार्य करती है। प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान जैसे पुनीत कार्य में बढ़-चढक़र हिस्सा लेना चाहिए।

शाखा प्रबंधक धर्मेंद्र गुप्ता ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा रक्तदान व सहयोग के लिए धन्यवाद किया। शिविर में अग्रोहा मैडीकल की टीम ने सुनील चौहान की देखरेख में 58 रक्तदाताओं का रक्त संचय किया। इस मौके पर प्राध्यापक राकेश शर्मा, नीरज कुमार, विजयपाल, विकास गोयल, चंद्रपाल सहित कई लोग मौजूद रहे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

24 अगस्त 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

विश्वविद्यालय की स्वास्थ्य सुविधाओं को किया जाएगा मजबूत : कुलपति कम्बोज

आकाश में छाए स्मॉग से बिगड़ी छात्र की हालत, अग्रोहा मेडिकल कॉलेज ले जाना पड़ा