देश

पिकनिक मनाने गए 5 दोस्तों में से 3 की डूबने से मौत

सूरजपुर,
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के पिकनिक स्पॉट घाघीटिकरा से पिकनिक मनाने गए पांच में से तीन दोस्तों की नदी में डूबने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सहायता से सभी मृतकों का शव नदी से बाहर निकाला गया।

दरअसल, सूरजपुर के मायापुर मोहल्ले के पांच युवा पिकनिक मनाने के लिए शहर से 12 किलोमीटर दूर प्रतापपुर रोड स्थित पिकनिक स्पॉट घाघीटिकरा पर पिकनिक मनाने गए थे। ये सभी युवक बाइक से घाघीटिकरा पहुंचे थे, जहां दो दोस्त नदी के किनारे ही खड़े थे और बाकि के तीन नदी में नहाने के लिए उतर गए। इतने में पानी के तेज बहाव के साथ तीनों ही युवक बह गए। जिसमें तीनों की डूबने से मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक तीनों ही युवकों को तैरना नहीं आता था। वहीं दो साथियों के हल्ला मचाने पर आस-पास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे, लेकिन किसी को तैरना न आने के कारण उन्हें बचा नहीं पाए। पुलिस के मुताबिक तीनों युवक मायापुर के रहने वाले हैं। मृतकों का नाम हिमांशु सोनी (22 वर्ष) पिता संतोष सोनी, संदीप गुप्ता (20 वर्ष) पिता बसंत गुप्ता और अनीश गुप्ता (21 वर्ष) पिता कुंज प्रसाद गुप्ता बताया है।

पुलिस ने बताया कि तीनों ही युवकों के घर आस-पास ही हैं और ये पिकनिक मनाने के मकसद से घाघीटिकरा गए थे। वहां पहुंचने पर पांचो ने कुछ खाया और उसके बाद हिमांशु, अनीश और संदीप ने नदी में नहाने के लिए छलांग लगा दी। इसके बाद तीनों की डूबने से मौत हो गई। वहीं पुलिस को सूचना देने के बाद कुछ स्थानीय तैराकों की सहायता से तीनों के शव बाहर निकाले गए। घटना स्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

सवर्णों को 10% आरक्षण के लिए चाहिए 8 डॉक्यूमेंट्स—जानें विस्तृत रिपोर्ट

लोकसभा में पेश किया गया मानव तस्करी-रोधी बिल, जानिए क्या है इसकी विशेषताएं

परमाणु पनडुब्बी INS अरिहंत को लेकर PM मोदी बोले- चेत जाएं दुश्मन