पंजाब

किडनैप कर रेलवे ट्रैक पर बांधा, 2 ट्रैन गुजरने पर सही—सलामत बचा युवक

गुरदासपुर,
एक व्यक्ति को उसके ही रिश्तेदारों ने किडनैप करके जान से मारने की कोशिश की। हत्या को हादसे की तरह दिखाने के लिए आरोपियों ने पहले व्यक्ति की टांग तोड़ी फिर बेहोशी की हालत में उसे रेलवे की पटरी पर बांध दिया, ताकि उसके ऊपर से ट्रेन गुजर जाए। लेकिन ट्रेन आने के पहले ही व्यक्ति को होश में आया और उसने खुद को पटरी के बीचोंबीच कर लिया। इसके बाद ऊपर से दो ट्रेनें गुजर जाने के बावजूद भी उसकी जान बच गई।

घटना गुरदासपुर के धारीवाल इलाके की है। यहां बेदी कॉलोनी के रहने वाले लखबीर सिंह ने बताया कि मैंने कुछ दिन पहले ही कुवैत से लौटा हूं। मैं गुरुद्वारा साहिब गया था जब मैं वहां से मोटरसाइकिल पर वापस घर आ रहा था तो रास्ते में एक गाड़ी मेरे पास आकर रुकी, जिसमें 5 लोग सवार थे। उन्होंने मुझे जबरदस्ती गाड़ी में बैठाया और कहा कि गुरदेव सिंह का पासपोर्ट वापस करो।
इसके बाद उन्होंने मुझ पर हमला कर दिया और बेहोशी का इंजेक्शन दे दिया। फिर मोटर साइकिल से बांधकर गांव में घसीटा। फिर वो मुझे रेल ट्रैक के पास ले गए। मैं बेहोश था। उन्होंने गिरजाघर के पीछे की रेलवे की पटरी पर मुझे बांध दिया। किसी तरह मैं रस्सी को ढीला करते हुए पटरी के बीचों बीच लेट गया। इस बीच मेरे ऊपर से दो ट्रेनें गुजर गई।

इसके थोड़ी देर बाद ही कुछ महिलाएं वहां से गुजरी तो मैंने उन्हें आवाज लगाई। उन्होंने कुछ लोगों को गांव से बुलाया जिसके बाद मुझे अस्पताल भर्ती करवाया गया और घर पर सूचित किया गया।

थाना धारीवाल प्रभारी अमनदीप रंधावा ने बताया कि पीड़ित के बयानों पर गुरपाल, गुरमेज व 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ 64, 307, 324, 325, 328, 120बी, 427, 148, 149 के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

कुख्यात बदमाश अंकित भादू का एनकाउंटर, दो बदमाश गिरफ्तार—पढ़ें विस्तृत रिपोर्ट

पंजाब में 5वीं से 12वीं तक स्कूल खोलने के बाद हरियाणा में जागी आश

सपना चौधरी के साथ धोखाधड़ी, पुलिस ने किया मामला दर्ज

Jeewan Aadhar Editor Desk